राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में राहत देने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने अधिकतम सजा पर उठाए सवाल, 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरा फैसला

Modi surname defamation case: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी के मोदी सरनेम पर कमेंट के खिलाफ हुई सजा पर सुनवाई की।'मोदी सरनेम' कमेंट को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 4, 2023 10:21 AM IST / Updated: Aug 04 2023, 04:34 PM IST
110

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। सुनवाई करते हुए बेंच ने कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी की हैं।

210

बेंच ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि याचिकाकर्ता (राहुल गांधी) के बयान अच्छे नहीं थे। याचिकाकर्ता को भाषण देने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी। लेकिन अधिकतम सजा क्यों दी गई यह नहीं बताया गया।

310

बेंच ने कहा कि अयोग्यता का प्रभाव न केवल व्यक्ति के अधिकार पर, बल्कि मतदाताओं पर भी पड़ता है।

410

सुप्रीम कोर्ट ने अधिकतम सजा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ट्रायल जज ने अधिकतम सज़ा सुनाई है। यदि सज़ा एक दिन कम होती तो अयोग्यता नहीं होती।

510

ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है।

610

जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले में सुनवाई की। बेंच में जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस संजय कुमार थे। सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी की पैरवी की।

710

गुजरात के सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा दी थी। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने पहले सूरत अपर कोर्ट फिर गुजरात हाईकोर्ट में अपील की लेकिन राहत नहीं मिली। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जी को खारिज कर दिया था।

810

हाईकोर्ट के फैसले को राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 18 जुलाई को गांधी की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हुई थी। राहुल गांधी की ओर से पेश हुए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी।

910

राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान कहा था, "सभी चोरों के सरनेम मोदी कैसे है?" इसके चलते भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी। गुजरात के सूरत की एक कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी।

1010

फैसला आने के बाद 24 मार्च को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण संबंधी बिल लोकसभा में पास: बिल पर चर्चा के दौरान दिनभर रही गहमागहमी, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos