कॉलेज का नियम हैरान करने वाला...SC ने लगाया मुंबई HC के हिजाब बैन पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें एक निजी कॉलेज द्वारा हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को सही ठहराया गया था। कोर्ट ने कहा कि छात्र कैंपस में हिजाब, टोपी और बैज पहन सकते हैं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 10, 2024 4:18 AM IST

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें एक निजी कॉलेज द्वारा हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को सही ठहराया गया था। एनजी आचार्य एंड डी के मराठा कॉलेज की तीन छात्राओं द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि छात्र कैंपस में हिजाब, टोपी और बैज पहन सकते हैं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने यह अंतरिम आदेश पारित किया। कोर्ट ने कहा कि कॉलेज का यह नियम हैरान करने वाला है। जस्टिस खन्ना ने कहा कि आखिर यह क्या है, इस तरह का नियम क्यों है? 

कॉलेज ने अपने तर्क में कहा था कि हिजाब जैसे पहनावे से छात्रों का धर्म उजागर होता है, इसलिए इन पर रोक लगाई गई है। इस पर जस्टिस संजय कुमार ने सवाल किया कि क्या छात्रों के नाम से उनका धर्म पता नहीं चलता? क्या नाम की जगह नंबर से बुलाया जाए? कॉलेज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता माधवी दिवान पेश हुईं. 

Latest Videos

कोर्ट ने कॉलेज की पैरवी कर रही वकील से कहा कि आजादी के इतने सालों बाद इस तरह के नियम बनाने वाले संस्थानों का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या उन्हें धर्म के बारे में अचानक पता चला है? कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि चेहरे को ढकने वाले नकाब की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma