Manipur violence: मणिपुर हिंसा पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, संघर्षरत गुटों से बातचीत के लिए तैयार हुई सरकार

आदिवासियों और मेइती समुदाय के बीच हुई हिंसा को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

इंफाल: मणिपुर (Manipur) में मेइती समुदाय (Meitei Community) को जनजाति के रूप में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने मांग को लेकर हिंसा हो रही है। इस बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जहां सोमवार को मामले की सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरशिमा और जेबी पर्दीवाला की सुप्रीम कोर्ट की बेंच सोमवार को मणिपुर की स्थिति पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि पीठ मामले में तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

इसमें मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के मुद्दे पर उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली भाजपा विधायक की याचिका भी शामिल है।इसके अलावा कोर्ट मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा की एसआईटी जांच के लिए जनहित याचिका पर भी सुनवाई करेगा।

Latest Videos

संघर्षरत समूहों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में संघर्षरत समूहों के साथ बातचीत करने और उनके मुद्दों को हल करने के लिए तैयार है। उन्होंने संघर्षरत समूहों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की है।जी किशन रेड्डी ने कहा कि कृपया मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए आगे आएं। सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। सरकार उन लोगों के हितों का ख्याल रखेगी जिन्हें हिंसा के कारण नुकसान पहुंचा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या है, तो इसे हल करना राज्य और केंद्र सरकारों की जिम्मेदारी है। हम सभी को संयम बनाए रखना चाहिए। हमें मुद्दों को बातचीत से सुलझाना चाहिए, न कि हिंसा से। हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि मणिपुर में मेइती समुदाय और आदिवासियों के बीच पिछले हफ्ते हिंसक झड़पें हुईं। इनमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं 23,000 लोगों को सैनिक ने सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया। हालात पर काबू में रखने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा में 54 लोगों की मौत: सेना-असम रायफल्स ने संभाली कमान, जानें क्यों खून से लाल हो गई इंफाल घाटी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग