कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या राम मंदिर के विरोध में व्रत रखा था। जब सोसायटी के लोगों को इसका पता चला तो वे नाराज हो गए। सोसायटी ने उन्हें माफी मांगने या घर खाली करने का नोटिस भेज दिया।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी को उनकी सोसायटी ने घर खाली करने का नोटिस भेजा है। सुरन्या अय्यर ने अयोध्या राम मंदिर के विरोध में तीन दिन व्रत रखा था। सोसायटी वालों को यह पता तो सुरन्या को नोटिस भेजकर माफी मांगने या घर खाली करने का नोटिस दिया है। सोसाइटी ने मणिशंकर अय्यर को भी पत्र भेजकर नाराजगी जताई है।
राम मंदिर के विरोध में तीन दिन रखा था उपवास
मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी बेटी सुरन्या को उनकी ही सोसाइटी की तरफ से नोटिस थमा दिया गया है। मामला काफी गंभीर है। सुरन्या अय्यर ने अयोध्या राम मंदिर के विरोध में तीन दिन तक उपवास रखा था। वह राम मंदिर उद्घाटन को लेकर विरोध जता रही थीं।
पढ़ें ज्ञानवापी मामला: हिन्दू संगठन ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
सोशल मीडिया पर सुरन्या ने डाला था पोस्ट
कांग्रेस नेता की बेटी ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ पोस्ट डालते नाराजगी जताई थी। उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के विरोध में तीन दिन तक व्रत रखा था। उद्घाटन के बाद अपनी मां से एक चम्मच शहद पीकर उपवास तोड़ा था।
सोसाइटी के लोग नाराज
सुरन्या के सोसाइटी के लोगों को यह बात पता चली तो सबमें नाराजगी फैल गई। सभी लोग राम मंदिर उद्घाटन का उत्सव मना रहे हैं और सुरन्या इसके विरोध में व्रत थीं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके सोशल मीडियोा पोस्ट से भी सब भड़क गए। सोसाइटी ने सुरन्या को नोटिस भेजा है और कहा है कि सार्वजनिक रूप से वह मांगी मांगें नहीं तो सोसाइटी छोड़कर चली जाएं।