सूरत: गुजरात में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में फंसी कार में सवार एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घटना सूरत के आलथान पुल के पास की है, जहां युवक की कार पानी में फंस गई। 20 फीट गहरे पानी में डूबती कार में मौत को सामने देख रहे युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। बीते दिन देर शाम कपड़ा व्यापारी रूपेश साद आलथान पुल के पास जलभराव में फंस गए थे।
पिछले दो हफ़्ते से सूरत में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बुधवार शाम को रूपेश साद काम के सिलसिले में अल्तान इलाके से बंरोली जा रहे थे, तभी आलथान पुल के पास उनकी फॉक्सवैगन पोलो कार पानी में डूबने लगी। रूपेश को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां जलभराव है। देखते ही देखते उनकी कार 20 फीट से ज्यादा गहरे पानी में फंस गई।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और डूबती हुई कार और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने कार को बाहर निकाला। रूपेश को कार से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।