'का हाल बा' कहकर भारतीयों का दिल जीतने वाले सूरीनाम के राष्ट्रपति हो सकते हैं गणतंत्र दिवस पर मेहमान

Published : Jan 10, 2021, 04:38 PM IST
'का हाल बा' कहकर भारतीयों का दिल जीतने वाले सूरीनाम के राष्ट्रपति हो सकते हैं  गणतंत्र दिवस पर मेहमान

सार

पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के मेहमान बनने वाले थे, लेकिन वहां फैले कोरोना के चलते उन्होंने आने में असमर्थता जताई थी। बता दें कि पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भोजपुरी में बात करके लोगों को दिल जीत लिया था।

नई दिल्ली. 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी हो सकते हैं। बता दें कि पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के मेहमान बनने वाले थे, लेकिन वहां फैले कोरोना के चलते उन्होंने आने में असमर्थता जताई थी। पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से आयोजित 16वें प्रवासी भारतीय दिवस पर सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भोजपुरी में बात करके लोगों को दिल जीत लिया था। उन्होंने कहा था-हमार ओर से आप लोगों को राम जोहार पहुंचे। का हाल बा? 

भारत के काफी करीब है सूरीनाम..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोखी राजपथ परेड में शामिल होंगे। संतोखी भारतीय मूल के हैं। इसलिए भारत के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है। 16वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में संतोखी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने डिजिटली अपना संबोधन दिया था। उन्होंने सूरीनाम और भारत के बीच वीजा मुक्त आवागमन का प्रस्ताव रखा था। अपने संबोधन में संतोखी ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा था-'भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मेरे प्यारे प्यारे भारतीय प्रवासी भईया और बहना लोगन, हमार ओर से आप लोगों को राम जोहार पहुंचे। का हाल बा? हमार देश सूरीनाम आप सब लोगों को अभिनंदन प्रस्तुत करिला!'  उनका भोजपुरी में बोलना लोगों को काफी पसंद आया था।

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया विमान हादसा: रेस्क्यू टीम को समुद्र से मिले पैसेंजर के बैग और बॉडी के टुकड़े, देखें तस्वीरें

ये जो बर्फ में ढंकी हिमालय की वादियां हैं, संक्रांति तक आधे देश का 'जोश' ठंडा बनाए रखेंगी

खुशखबरी: मां वैष्णो देवी के दर्शन अब और भी आसान, भक्त असानी से लगा सकेंगे मैया के दरबार में हाजिरी

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप