सुरमा उपचुनाव रिजल्ट : बीजेपी के स्वप्न दास पॉल जीते, निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम सतनामी को दी शिकस्त

सुरमा विधानसभा सीट पर बीजेपी के स्वप्न दास पॉल चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि सुरमा सीट से भाजपा विधायक आशीष दास के पार्टी के खिलाफ बगावत करने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। यहां से  CPI(M) से अंजन दास, AITC से अर्जुन नामसुद्रा और IND से बाबूराम सतनामी चुनाव मैदान में थे।

Surma Bypoll Result 2022 : त्रिपुरा की सुरमा विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। यहां से बीजेपी के स्वप्न दास पॉल विजयी हुए हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम सतनामी को हराया। बता दें कि इस सीट से आशीष दास ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ मतभेदों के चलते भाजपा और विधानसभा सदस्यता छोड़ दी थी। इसके बाद से ही ये सीट खाली थी। यहां से CPI (M) से अंजन दास, AITC से अर्जुन नामसुद्रा और IND से बाबूराम सतनामी चुनाव मैदान में थे। 

इसलिए खाली हुई थी सीट : 
सुरमा सीट से भाजपा विधायक आशीष दास के पार्टी के खिलाफ बगावत करने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसलिए यह सीट खाली हो गई थी। अब इस पर उपचुनाव हुआ है। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं, जबकि 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है।

Latest Videos

इनके बीच कड़ा मुकाबला : 
सुरमा विधानसभा सीट पर बीजेपी के स्वप्न दास पॉल चुनाव मैदान में थे। वहीं CPI(M) से अंजन दास, AITC से अर्जुन नामसुद्रा और IND से बाबूराम सतनामी चुनाव लड़ रहे थे। एफिडेविट के मुताबिक, बीजेपी के स्वप्न दास पॉल की संपत्ति  61,61,581 रुपए है। वहीं सीपीआई एम के अंजन दास ने 42,11,753 रुपए की संपत्ति घोषित की है। इसके अलावा AITC के अर्जुन नामसुद्रा ने 93,622 रुपए जबकि IND के बाबूराम सतनामी ने 9,90,631 रुपए की संपत्ति घोषित की है।  

ये भी देखें : 
रामपुर उपचुनाव रिजल्ट: आजम खान के दो करीबियों के बीच कांटे का मुकाबला

लोकसभा उपचुनाव: बना नया रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार रामपुर में हुआ सबसे कम मतदान

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts