
Surma Bypoll Result 2022 : त्रिपुरा की सुरमा विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। यहां से बीजेपी के स्वप्न दास पॉल विजयी हुए हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम सतनामी को हराया। बता दें कि इस सीट से आशीष दास ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ मतभेदों के चलते भाजपा और विधानसभा सदस्यता छोड़ दी थी। इसके बाद से ही ये सीट खाली थी। यहां से CPI (M) से अंजन दास, AITC से अर्जुन नामसुद्रा और IND से बाबूराम सतनामी चुनाव मैदान में थे।
इसलिए खाली हुई थी सीट :
सुरमा सीट से भाजपा विधायक आशीष दास के पार्टी के खिलाफ बगावत करने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसलिए यह सीट खाली हो गई थी। अब इस पर उपचुनाव हुआ है। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं, जबकि 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
इनके बीच कड़ा मुकाबला :
सुरमा विधानसभा सीट पर बीजेपी के स्वप्न दास पॉल चुनाव मैदान में थे। वहीं CPI(M) से अंजन दास, AITC से अर्जुन नामसुद्रा और IND से बाबूराम सतनामी चुनाव लड़ रहे थे। एफिडेविट के मुताबिक, बीजेपी के स्वप्न दास पॉल की संपत्ति 61,61,581 रुपए है। वहीं सीपीआई एम के अंजन दास ने 42,11,753 रुपए की संपत्ति घोषित की है। इसके अलावा AITC के अर्जुन नामसुद्रा ने 93,622 रुपए जबकि IND के बाबूराम सतनामी ने 9,90,631 रुपए की संपत्ति घोषित की है।
ये भी देखें :
रामपुर उपचुनाव रिजल्ट: आजम खान के दो करीबियों के बीच कांटे का मुकाबला
लोकसभा उपचुनाव: बना नया रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार रामपुर में हुआ सबसे कम मतदान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.