आदित्य ठाकरे से गुस्से में था सुशांत सिंह राजपूत का फैन; WhatsApp मैसेज पर दी थी धमकी; पुलिस ने किया अरेस्ट

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने खुद को सुशाांत सिंह राजपूत का फैन बताया है। उसका आरोप है कि सुशांत की हत्या आदित्य ठाकरे ने कराई। आरोपी ने ठाकरे के वाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। उसने तीन कॉल भी किए थे, जो आदित्य ठाकरे ने रिसीव नहीं किए थे।

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। 34 वर्षीय आरोपी को पश्चिम क्षेत्रीय साइबर पुलिस ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से अरेस्ट किया है। आरोपी ने खुद को सुशाांत सिंह राजपूत का फैन बताया है। उसका आरोप है कि सुशांत की हत्या आदित्य ठाकरे ने कराई। आरोपी ने ठाकरे के वाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। उसने तीन कॉल भी किए थे, जो आदित्य ठाकरे ने रिसीव नहीं किए थे।

8 दिसंबर की रात किए थे धमकीभरे मैसेज और कॉल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 8 दिसंबर की आधी रात को आदित्य ठाकरे के WhatsApp पर धमकी भरे मैसेज किए थे। आरोपी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए आदित्य ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद आरोपी ने आदित्य ठाकरे को तीन बार कॉल भी किया। ठाकरे ने उसके अनजान कॉल रिसीव नहीं किए। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

Latest Videos

तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा, अगला नंबर तेरा होगा
आरेापी ने धमकी भरे मैसेज भेजकर लिखा था- ‘तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा।’ आरोपी ने आदित्य ठाकरे को अपशब्द भी कहे थे। साइबर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने तकनीकी मदद ली थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी बेंगलुरु में है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे अरेस्ट कर लिया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। मीडिया में खबर आई कि एक्टर ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन अभी तक मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है। 

उद्धव ठाकरे की तबीयत खराब
इधर,  61 साल के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पिछले कई दिनों से गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं। दर्द बढ़ने पर  डॉक्टरों की सलाह पर 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद दो दिन बाद 12 नंवबर को उनकी सर्वाइकल की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं कार और फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए भी मना किया गया है हालांकि वह अपनी हेल्थ को रिकवर कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे को मिलेगी कुर्सी! BJP ने कहा-आदित्य को बना दो महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
MP की इस बच्ची ने सिस्टम को हिलाया, बोली- हमारी मांगें क्यों नहीं सुनते, हमें कलेक्टर बना दो, सब ठीक कर देंगे
सोनू सूद छत्तीसगढ़ में खोलेंगे सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?