15 मई की आधी रात को बेंगलुरु लौट सकते हैं प्रज्वल रेवन्ना, मांगा पेश होने के लिए समय

प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व ड्राइवर कार्तिक लापता हो गया है। कार्तिक ने प्रज्वल का सेक्स टेप लीक किया था। उसने गंदे वीडियो वाला पेन ड्राइव भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को दिया था।

Vivek Kumar | Published : May 2, 2024 12:34 PM IST / Updated: May 02 2024, 06:06 PM IST

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और निलंबित जद (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। इस बीच प्रज्वल रेवन्ना का ड्राइवर लापता हो गया है। इसी ने प्रज्वल के सेक्स टेप लीक किए थे। इस मामले की जांच बेंगलुरु पुलिस की एसआईटी कर रही है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

प्रज्वल रेवन्ना के गंदे वीडियो में महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता दिखाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हासन सीट से मौजूदा सांसद और जद (एस) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने एसआईटी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है। उनके 15 मई की आधी रात को बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। एसआईटी ने समय दिए जाने की प्रज्वल की मांग पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रज्वल रेवन्ना के शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद थी।

Latest Videos

प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व ड्राइवर कार्तिक लापता

प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व ड्राइवर कार्तिक लापता है। कार्तिक ने कबूल किया था कि उसने महिलाओं के साथ प्रज्वल के यौन शोषण के वीडियो वाली पेन ड्राइव भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को दी थी। वह एसआईटी के नोटिस के बाद गायब हो गया है। कार्तिक ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ 13 साल तक काम किया था। एक साल पहले एक कथित जमीन सौदे को लेकर उसका उससे झगड़ा हो गया था।

एचडी कुमारस्वामी का आरोप ड्राइवर के लापता होने के पीछे बड़े नेता का हाथ

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर के लापता होने के पीछे कुछ प्रभावशाली नेता हैं। उन्होंने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए सवाल उठाया है कि कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा था।

इसके जवाब में मीडिया से डिप्टी सीएम शिवकुमार ने पूछा, “क्या भाई ऐसा कह रहे हैं? इसका मतलब है कि वह सब कुछ जानते हैं। उन्हें केंद्र सरकार से जानकारी लेने दीजिए। मैं पागल नहीं हूं कि उसे (कार्तिक को) विदेश भेजूंगा। मैं स्ट्रीट फाइटर हूं। मुझे लोगों को छिपाकर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें (देवेगौड़ा परिवार को) इसकी जरूरत है।”

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी