लोकसभा सचिवालय ने सूचना दी थी कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्रियों और सांसद के साथ शनिवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली. देश की संसद में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित मोदी सरकार में दिग्गज मंत्रियों और सांसद ने संसद परिसर में झाड़ू लगाई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद हेमा मालिनी और अन्य मंत्री झाड़ू लगाते नजर आए।
बीजेपी सांसद हेमा मलिनी ने कहा कि 150वीं जयंती पर संसद परिसर में ''स्वच्छ भारत अभियान'' को पूरा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने अनोखी पहल की है। साथ ही कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में भी जाकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगी।
इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने सूचना दी थी कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्रियों और सांसद के साथ शनिवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी ने की थी शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर 2014 को इस अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने उस दौरान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान देश से किया था। पीएम मोदी अब दूसरे कार्यकाल में भी इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।