न्यू ईयर पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, शाम 7 बजे होगा वॉटर शो

Published : Dec 29, 2020, 02:51 PM IST
न्यू ईयर पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, शाम 7 बजे होगा वॉटर शो

सार

न्यू ईयर पर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के समय में बदलाव किया गया है। न्यू ईयर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर को सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने का फैसला किया गया है। यह समय 1 जनवरी से 3 जनवरी तक रहेगा। 

नई दिल्ली. न्यू ईयर पर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के समय में बदलाव किया गया है। न्यू ईयर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर को सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने का फैसला किया गया है। यह समय 1 जनवरी से 3 जनवरी तक रहेगा। 

मंदिर की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि मंदिर न्यू ईयर पर 1 जनवरी से 3 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेगा। इसके अलावा मंदिर में शाम 7 बजे वॉटर शो होगा। 



सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन
कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा सभी को मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। अक्षरधाम मंदिर 24 मार्च से बंद था। इसे अक्टूबर में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। 

PREV

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें