
कोच्चि (Vipin Vijayan)। केरल के हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के व्हाट्सएप चैट से विस्फोटक खुलासा हुआ है। स्वप्ना ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की थी। व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद पिनाराई विजयन की परेशानी बढ़ गई है।
स्वप्ना सुरेश ने सोना तस्करी घोटाला सामने आने के बाद तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत के सचिव का अपना पद छोड़ दिया। सीएम से मिलकर स्वप्ना सुरेश ने बताया था कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया।
जुलाई 2019 का है व्हाट्सएप चैट
सामने आया व्हाट्सएप चैट जुलाई 2019 का है। इसमें स्वप्ना और सीएम विजयन के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम शिवशंकर के बीच हुई बातचीत दिख रही है। लाइफ मिशन घोटाला में शिवशंकर वर्तमान में ईडी (Enforcement Directorate) की हिरासत में है। व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में शिवशंकर स्वप्ना से कहता है कि उसने उनका नाम NORKA (Non-Resident Keralite's Affairs) विभाग के लिए सुझाया है। NORKA देश से बाहर रह रहे केरल के लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। शिवशंकर ने स्वप्ना से कहा, "आज हमने व्यक्ति का दायरा पक्का कर लिया। इसके बाद आपके नाम का सुझाव दिया। सभी लोगों ने आपके नाम पर सहमति व्यक्त की और कहा कि यह सही विकल्प हैं।"
यूसुफ अली की बताई गई भूमिका
शिवशंकर ने आगे कहा, "सीएम रवींद्रन (मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव) को यह जानकर झटका लगा कि आप इस्तीफा दे रही हैं। मैंने उनसे कहा कि आपको हैदराबाद ट्रांस्फर किया जा रहा है। इसमें यूसुफ अली की भूमिका बताई जा रही है। माना जा रहा है कि चैट में जिस 'यूसुफ अली' का जिक्र है, वह एमए यूसुफ अली हैं। वह NORKA के वाइस चेयरमैन और लुलु ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
यह भी पढ़ें- पोस्ट बजट वेबिनार में बोले PM- अर्बन प्लानिंग से तय होगा शहरों का भाग्य, विकसित भारत बनाने के लिए यह जरूरी
बातचीत के दौरान स्वप्ना ने उम्मीद व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री उसकी मदद करेंगे। इसपर शिवशंकर ने उसे आश्वस्त करने के लिए कहा “वह (सीएम) यूसुफ अली से डरते नहीं हैं।”बातचीत के दौरान शिवशंकर ने यह भी कहा कि NORKA में नौकरी करने पर यात्रा करनी होगी। मुख्य रूप से मध्य पूर्व के देशों में जाना होगा।गौरतलब है कि ये चैट वडक्कनचेरी LIFE मिशन भ्रष्टाचार मामले में सबूत के तौर पर ईडी द्वारा पेश की गई चैट में से हैं। ईडी ने कहा है कि स्वप्ना-शिवशंकर चैट स्पष्ट रूप से एक बड़े गठजोड़ की ओर इशारा करती हैं। इस सांठगांठ में सरकारी प्रतिनिधि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार: इटली नाव हादसे में जिंदा लौटे चश्मदीद बोले- स्मगलर्स ने जिंदा बच्चों को समुद्र में फेंका
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.