स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में LG बोले केजरीवाल की चुप्पी बहरा करने वाली, बताया आप सांसद ने फोन पर क्या कहा

Published : May 21, 2024, 07:34 PM ISTUpdated : May 21, 2024, 07:36 PM IST
Delhi Lieutenant Governor VK Saxena

सार

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बहरा कर देने वाली है। 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में हुई मारपीट के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी बहरा कर देने वाली है।

सोमवार (13 मई) को मारपीट किए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने उपराज्यपाल को 20 मई को फोन किया था। वीके सक्सेना ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने फोन पर बताया था कि सीएम हाउस में किस तरह उन्हें पीटा गया। इसके बाद से वह "गहरे तनाव में" हैं।

अरविंद केजरीवाल की चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनका रुख बताती है

सक्सेना ने कहा, "मैं पिछले कुछ दिनों से स्वाति मालीवाल पर सीएम आवास पर हमले के मामले में मीडिया में चल रही खबरों से बहुत दुखी हूं। उसने अत्यंत पीड़ा के कारण मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें धमकी दी जा रही है। सबूतों से छेड़छाड़ को लेकर भी वह चिंतित हैं।"

उपराज्यपाल ने कहा "मुझे उम्मीद थी कि सीएम टाल-मटोल करने और संदिग्ध होने के बजाय साफ-सुथरा बयान देंगे। उनकी बहरा कर देने वाली चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है।"

दिल्ली पुलिस मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाएगी

सक्सेना ने कहा, "दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है। यहां दुनिया भर के राजनयिक समुदाय के लोग रहते हैं। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और सरकार का असंवेदनशील रवैया दुनिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाता है। अगर ऐसी घटना मुख्यमंत्री के घर में होती है तो भारत के दुश्मन भारत में महिला सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की कहानी बनाएंगे। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं आश्वासन देता हूं कि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत: दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा-आरोपी प्रभावशाली, सबूतों से हो सकती छेड़छाड़

अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थीं स्वाति, हो गई मारपीट

बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में मारपीट हुई थी। स्वाति केजरीवाल से मिलने गईं थी। घटना के समय सीएम घर में थे। उनके पीए विभव कुमार पर स्वाति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना से कुमारस्वामी ने की अपील, भारत आकर बचा लो परिवार की इज्जत

PREV

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट