लड़की को उड़ाकर चली गई कार, अब खुली पुलिस की नींद, कोमा में पड़ी बहन के लिए भाई ने की पोस्ट-Please Help

दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हुई अंजलि को न्याय दिलाने बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इसी दिन ग्रेटर नोएड में भी 'हिट एंड रन' का केस सामने आया था। इस हादसे में इंजीनियरिंग की एक छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। वो अस्पताल में कोमा में है। 

नई दिल्ली. सुल्तानपुरी में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। अंजलि को न्याय दिलाने बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इसी दिन ग्रेटर नोएड में भी 'हिट एंड रन' का केस सामने आया था। इस हादसे में 2 छात्राओं और एक छात्र को कार टक्कर मारकर भाग गई थी। इस हादसे में इंजीनियरिंग की एक छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। वो अस्पताल में कोमा में है। उसके इलाज के लिए पैसा जुटाने मुंहबोले भाई ने मार्मिक अपील की है। पढ़िए पूरा मामला...


पहले हादसे के बारे में जानते हैं। नया साल मनाने के लिए अल्फा-2 सेक्टर से अलाव के लिए लकड़ियां व अन्य सामान लेकर सेक्टर डेल्टा-1 लौट रही दो छात्राओं और एक छात्र को तेज रफ्तार कार पीछे से टक्कर मारकर भाग निकली थी। यह हादसा 31 दिसंबर की रात हुआ था। इस हादसे में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा स्वीटी कुमारी, उसकी रूम पार्टनर करसोनी डोंग व एक अन्य छात्र आनगानवा घायल हो गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्वीटी कुमारी के सिर में गंभीर चोट के कारण वह कोमा में चली गई।

Latest Videos

अपनी बहन की जान बचाने उसके मुंहबोले भाई ने लोगों ने मदद मांगी है। यह मामला अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ रहा है। आयुष श्रीवास्तव (@SrivstvAyush) एक यूजर ने अपने twitter अकाउंट पर स्वीटी के भाई की अपील पोस्ट की है। इसमें लिखा गया-नमस्ते, मैं संतोष कुमार हूं और मैं ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी कॉलेज की छात्रा स्वीटी कुमारी बहन के लिए धन जुटा रहा हूं, क्योंकि उसकी एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से ठीक होने तक अस्पताल में ही रहने की सलाह दी है।

कुमारी के भाई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी कॉलेज की छात्रा है। वह ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रही है। अपील में लिखा गया-हमने 1,00000 रुपये खर्च किए हैं। आगे के इलाज में 10,00,000 रुपये खर्च होंगे और हमें इलाज जारी रखने के लिए धन की आवश्यकता है।"


 Account number-20339374927
Account name-SANTOSH KUMAR
IFSC code-SBIN0016974
BANK Name-SBI BANK

For UPI Transaction-santosh.sarthua-1@okhdfcbank

PAYTM- +918294238075
PHONEPAY- +918294238075
GOOGLEPAY- +918294238075


स्वीटी के पिता दूसरों के खेतों में मजदूरी करते हैं। वे बिहार के पटना के रहने वाले हैं। मेहनत की कमाई से वे बेटी को पढ़ा रहे हैं। स्वीटी अपने मां-बाप की इकलौती संतान है। वे मंगलवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच गए थे। यहां भी अंजलि केस की तरह पुलिस की लापरवाही सामने आई है। हादसे की सूचना समय पर मिलने के बावजूद पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बीटा-2 थाना और सूरजपुर कोतवाली सीमा विवाद के चलते मामला दर्ज नहीं कर रही थी। चूंकि डेल्टा-2 सेक्टर सूरजपुर कोतवाली में आता है, जबकि सामने का मार्ग बीटा-2 में आता है। फिर अगले दिन FIR दर्ज की। वहीं, आरोपियों को पकड़ने में कोई तत्परता नहीं दिखाई। अब जब मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा है, तब कहीं पुलिस की 7 टीमें आरोपियों का पता लगाने के प्रयास में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एडीसीसी ग्रेटर नोएडा जोन दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हादसे के गवाह लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में हो सकता था। स्वीटी के सिर में गंभीर चोट है। एक पैर में पांच, जबकि दूसरे में 2 फ्रैक्चर हैं। उधर, स्वीटी के इलाज के लिए जीएनआईओटी मैनेजमेंट ने एक लाख रुपये की मदद की है। उसके साथी छात्र भी सोशल मीडिया के जरिये मदद जुटा रहे हैं।

pic.twitter.com/ccUvgVgdZt

यह भी पढ़ें
सड़क के गड्ढे में फिसली टूव्हीलर, बहन को रौंदते हुए निकल गया रेत से भरा ट्रक, भाई चमत्कारिक रूप से बचा
दिल्ली कांड:स्कूटी के आगे कूदने की क्यों जिद कर रही थी नशे में धुत अंजलि, सहेली बोली-जानबूझकर कार से घसीटा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन