
31 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: नए साल के जश्न को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। हालांकि इस जश्न के बीच सामने आ रही एक खबर लोगों को झटका देने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर पार्टी की तैयारी में जुटे लोगों को इस खबर से झटका लगेगा। न्यू ईयर ईव से पहले स्विगी, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत सभी डिलीवरी वर्कर्स ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करते हैं तो हो सकता है आपके हाथ इंतजार ही लगे। वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले से मंगलवार देर शाम आई एक हादसे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। इस हादसे के बाद पूरे पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा विष्णुगाड–पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की पीपलकोटी सुरंग के अंदर हुआ। यहां सुरंग के अंदर दो लोको ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए, जबकि ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे।