Tamil Nadu Accident: चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन में मेहराब गिरने से 9 मजदूरों की मौत, कई घायल

Published : Sep 30, 2025, 09:24 PM ISTUpdated : Sep 30, 2025, 09:29 PM IST
North Chennai Thermal Power Station

सार

उत्तरी चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक मेहराब गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। 5 मजदूर घायल हो गए हैं। उन्हें स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

North Chennai Thermal Power Station: उत्तरी चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर मंगलवार को एक मेहराब गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। एन्नोर में हुए इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घायल मजदूरों को स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव और जांच जारी है।

घायल मजदूरों से मिलने पहुंचे डॉ. जे राधाकृष्णन

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, निर्माणाधीन एक मेहराब लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। इसके नीचे कई प्रवासी मजदूर दब गए। तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम लिमिटेड (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. जे राधाकृष्णन घायल मजदूरों से मिलने और स्थिति का आकलन करने के लिए स्टेनली सरकारी अस्पताल गए। अवाडी पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि मेहराब गिरने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर गिरा था मेहराब

बता दें कि इस साल फरवरी में हुई एक अन्य घटना में मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर स्थित प्रतिष्ठित मेहराब को गिराने के दौरान एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत हो गई थी। ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। एमजी रामचंद्रन के शासनकाल में 1981 में 5वें विश्व तमिल सम्मेलन के उपलक्ष्य में बनाया गया यह मेहराब, सड़क विस्तार के कारण बाधा बन गया था। जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हुई, एक खंभा गिर गया और चालक दब गया। घायल ठेकेदार का इलाज सरकारी राजाजी अस्पताल में किया गया था।

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: विजय ने भगदड़ के लिए स्टालिन को जिम्मेदार ठहराया, बोले-बदला लेना है तो मुझे पकड़ो

यह भी पढ़ें- कौन हैं भारत के 'प्लास्टिक मैन' राजगोपालन वासुदेवन, 1 आइडिया से बनी 100000 KM से ज्यादा सड़कें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया