तमिलनाडु: ISRO के विज्ञापन में DMK ने की भारी गलती, खूब हो रही फजीहत, BJP ने कहा- दिखा चीन प्रेम

Published : Feb 28, 2024, 04:15 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 04:16 PM IST
Isro ad blunder

सार

तमिलनाडु की सरकार में मंत्री अनीता राधाकृष्णन ने ISRO को लेकर विज्ञापन जारी किया। इसमें रॉकेट पर चीन का झंडा दिखाया गया। इसके चलते भाजपा ने DMK पर निशाना साधा है। 

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) को लेकर तमिलनाडु सरकार के एक मंत्री ने ऐसा विज्ञापन जारी किया, जिससे उसकी खूब फजीहत हो रही है। विज्ञापन में भारी गलती हो गई थी। विज्ञापन में जो रॉकेट दिखाया गया उसपर चीन का झंडा लगा हुआ था। इसके चलते भाजपा ने कहा है कि DMK का चीन प्रेम उजागर हो गया है।

दरअसल, इसरो ने तमिलनाडु में दूसरा स्पेसपोर्ट तैयार किया है। इसके लिए DMK के मंत्री ने विज्ञापन निकाला था। विज्ञापन में रॉकेट पर चीन का झंडा दिखाया गया। यह विज्ञापन राज्य मत्स्य पालन मंत्री अनीता राधाकृष्णन द्वारा जारी किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुलसेकरापट्टिनम में इसरो स्पेसपोर्ट के लिए रखी गई आधारशिला का जिक्र किया गया था। DMK के मंत्री ने इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि और उनके बेटे व वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दिया है।

 

 

नरेंद्र मोदी ने कहा- केंद्र के काम पर अपनी मुहर लगा रही DMK

विज्ञापन में जिस रॉकेट को दिखाया गया उसपर चीन का झंडा लगा हुआ था। इसके चलते भाजपा को DMK पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि DMK भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की परियोजनाओं पर अपनी मुहर लगा रही है और उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

तिरुनेलवेली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "डीएमके खुद कोई काम नहीं करती, लेकिन झूठा श्रेय लेने में आगे रहती है। ये लोग हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाते हैं? अब तो हद हो गई। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो के लॉन्च पैड का श्रेय लेने की कोशिश में चीन का स्टीकर चिपका दिया है। इन्हें स्पेस सेक्टर में भारत की तरक्की नहीं दिखती। वे आपके टैक्स के पैसे से विज्ञापन देते हैं, लेकिन उसमें भारत का झंडा नहीं लगाते हैं।"

यह भी पढ़ें- 'हमने पाकिस्तान से अभिनंदन समेत कतर से लोगों को सुरक्षित भारत वापस लाया', तिरुनेलवेली में PM मोदी ने क्या कुछ कहा-पढ़िए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने विज्ञापन को लेकर कहा कि चीन के प्रति DMK का प्रेम सामने आ गया है। डीएमके ने भ्रष्टाचार के मामले में ऊंची उड़ान भरी है। यह इसरो के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के बाद से स्टिकर चिपकाने के लिए बेताब है।

यह भी पढ़ें- 'यहां की मीडिया परियोजनाओं के बारे बताना चाहती है, लेकिन...' तमिलनाडु के थूथुकुडी में एम के स्टालिन की सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें