तमिलनाडु के DMK नेता उदयनिधि स्टालिन का PM मोदी पर हमला, कहा- 'उन्हें 28 पैसे का प्रधानमंत्री कहना चाहिए', जानें क्यों कही ये बात?

तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (23 मार्च) को धन आवंटन को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधा।

sourav kumar | Published : Mar 24, 2024 4:44 AM IST / Updated: Mar 24 2024, 10:18 AM IST

उदयनिधि स्टालिन। तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (23 मार्च) को धन आवंटन को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य द्वारा टैक्स के रूप में भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये के लिए उसने राज्य को केवल 28 पैसे का भुगतान किया, जबकि भाजपा शासित राज्यों को अधिक पैसा मिलता है। रामनाथपुरम और थेनी में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा, "अब, हमें प्रधान मंत्री को '28 पैसा पीएम' कहना चाहिए।"

उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के खिलाफ अपना हमला करते हुए कहा कि तमिलनाडु में बच्चों के भविष्य को नष्ट करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लेकर आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पैसे के ट्रांसफर, डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और राज्य में NEET पर बैन लगाने के मामले में तमिलनाडु के साथ भेदभाव किया। द्रमुक मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक थे तभी उन्होंने तमिलनाडु का दौरा किया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी से लगातार 2 बार हारने के बाद तीसरी बार कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट, जानें कौन है अजय राय जिन्हें वाराणसी से पार्टी ने उतारा मैदान में?

Read more Articles on
Share this article
click me!