
चेन्नई. तमिलनाडु के शिवकाशी जिले में 11वीं की छात्रा अपने घर में फांसी के फंदे पर मृत पाई गई है। राज्य में स्कूल गर्ल्स की मौत का 15 दिनों में यह चौथा मामला है। बीते 2 सप्ताह में 4 मौतें हो चुकी हैं, जो तमिलनाडु पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। बीते 2 सप्ताह मे 12वीं कक्षा की 3 और 11वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो चुकी है। पुलिस शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। पुलिस के अनुसार जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब कुछ भी श्योर कहना मुश्किल है।
क्यों हो रही हैं छात्राओं की मौत
शिवकाशी में मृत छात्रा के बारे में कहा जा रहा है कि उसके पेट में अक्सर तेज दर्द होता था। लड़की अपने घर पर ही लटकी हुई मिली है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे कुछ घंटे पहले ही कुड्डालोर जिले में 12वीं की छात्रा की मौत हुई थी। पिछले दो दिनों में ही 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है। जबकि सप्ताह भर पहले एक लड़की हॉस्टल में मृत पाई गई थी। 12वीं की जिस छात्रा ने आत्महत्या की थी, उसका सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि उसके पैरेंट्स चाहते हैं कि वह आईएएस बने, वह माता पिता का सपना पूरा नहीं कर पाएगी।
15 दिन में 4 मौतें
तमिलनाडु में छात्राओं की मौत का घटनाक्रम
सीएम स्टालिन ने की अपील
स्कूल गर्ल्स की कई मौतों से चिंतित तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने छात्राओं से अपील की है कि वे आत्महत्या जैसे विचार न लाएं। कहा कि यह विचार कभी मन में नहीं लाना चाहिए। यदि कोई समस्या है तो उसे उपलब्धि में बदलने का प्रयास करें। सीएम ने यह भी कहा कि जो भी लोग छात्राओं के मानिसक, शारीरिक या यौन उत्पीड़न में शामिल मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.