TN में बच्चे के सिर में लगी गोली, शूटिंग रेंज से डेढ़ किलोमीटर दूर अपने दरवाजे पर खड़ा था 11 वर्षीय बच्चा

राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कहां और क्या गलत हुआ इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 1:09 PM IST

पुदुकोट्टई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) नर्तमलाई (Narthamalai) के पास फायरिंग रेंज (shooting range) से चली गोली से एक 11 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को हुई इस घटना के दौरान गोली लड़के के सिर में जा लगी। घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सीनियर डॉक्टर्स लड़के को बचाने की कोशिश में लगे हुए थे।

घर के दरवाजे पर खड़ा था जब शूटिंग रेंज की गोली लगी

Latest Videos

जिला पुलिस ने कहा कि पुगाझेंधी (Pugazhendhi) के रूप में पहचाने जाने वाले लड़के को गोली लगी है। वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। यहां घर पर उसके दादा-दादी रहते हैं। बच्चा शूटिंग रेंज के पास अम्माचतिराम गांव (Ammachathiram village) का रहने वाला है। 

पुलिस ने केस दर्ज किया

राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कहां और क्या गलत हुआ इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

कैसे हुई घटना?

अधिकारी ने बताया कि शूटिंग रेंज के पास अम्माचतिराम गांव में बच्चे के दादा-दादी का घर है। वहीं वह घर के दरवाजे पर खड़ा था कि शूटिंग रेंज से एक गोली निकली और बच्चे के सिर में जा लगी। शूटिंग रेंज और पीड़ित लड़के के खड़े होने वाले स्थान के बीच की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर थी।

मेडिकल कॉलेज में हो रहा ऑपरेशन

घटना के बाद लड़के को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर तंजावुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल के एक शीर्ष सर्जन ने कहा कि लड़के की सर्जरी की जा रही है और न्यूरो सर्जनों की एक टीम सर्जरी कर रही है। लड़के की वर्तमान स्थिति के बारे में डॉक्टर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

शूटिंग रेंज में शूटिंग सस्पेंड

शूटिंग रेंज में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शूटिंग को सस्पेंड कर दिया गया है। अगले आदेश तक यहां शूटिंग नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

अंधेरे में डूब रही Pakistani आवाम पर मेहरबान हुआ World bank, Electricity के लिए 195 million dollar का दिया loan

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee