
नई दिल्ली। देश में ओमीक्रोन (Omicron In India) के 70% मरीज एसिम्प्टोमैटिक ( Asymptomatic) हैं। ऐसे में यह आग की तरह फैल रहा है। इसका कम्युनिटी स्प्रेड (community spread ) इसलिए बहुत आसान है क्योंकि आपको पता नहीं कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नरेश गुप्ता ने यह बात कही। उनके मुताबिक ओमीक्रोन के मामले अचानक से इसीलिए बढ़ रहे हैं कि इसके मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं।
दक्षिण अफ्रीका से आए इस वैरिएंट के बारे में वहीं एक रिसर्च में बताया गया था कि यह डेल्टा वैरिएंट से 3 गुना तेजी से फैलता है, लेकिन यह डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है। यह फेफड़ों तक काफी धीमी गति से पहुंचता है, इसलिए उतना नुकसान नहीं होता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके तीन गुना ज्यादा तेजी से फैलने की बात कहते हुए सावधानी बरतने की एडवायजरी जारी की है।
ब्रिटेन के रिसर्चर्स ने कहा- तीन गुना अधिक खतरा
इसी महीने ब्रिटेन के रिसर्चर्स ने ओमीक्रोन से संक्रमित हो चुके 121 परिवारों पर रिसर्च किया। इसमें सामने आया कि डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन से परिवार में 3.2 गुना अधिक संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके साथ ही शुरुआती रिपोर्ट्स से ऐसा नहीं लगता है कि अगर किसी को पहले से कोविड हो चुका है तो उसे ओमीक्रोन नहीं होगा। यानी ओमीक्रोन से दोबारा इन्फेक्शन होने का खतरा बना है।
सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली में
देश में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 263 संक्रमित फिलहाल दिल्ली में हैं। वहीं, 252 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। देश में अब तक ओमीक्रोन के कुल 974 मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को देश में ओमीक्रोन के 180 केस मिले थे, जो अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा मामले हैं।
ये हैं ओमीक्रोन के लक्षण
ओमीक्रोन (Omicron symptoms) के 8 खास लक्षण हैं। इसमें गले में चुभन, नाक बहना, थकान, छींक आना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, सिर दर्द, रात को पसीना आना और मांसपेशियों में दर्द शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि आम सर्दी जुकाम और इन लक्षणों में अंतर है। डेल्टा और उसके पहले के वैरिएंट में लक्षण अलग थे। उस समय तेज बुखार, कफ और स्वाद-सुगंध के चले जाने जैसे लक्षण थे।
ममता बोलीं - यूके की फ्लाइट बंद करें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट से सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करना चाहिए जहां ओमाइक्रोन के मामले अधिक हैं। ममता ने कहा कि हम देखेंगे कि नागरिका उड्डयन मंत्रालय इस संक्रमण को रोकने के लिए क्या करता है।