
नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के विरुधुनगर (Tamil Nadu’s Virudhunagar ) जिले के एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि विरुधुनगर जिले के वैयमपट्टी इलाके में एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल, दुर्घटना सत्तूर के पास मंजलोदाईपट्टी की एक फैक्ट्री में हुई। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
1 जनवरी को भी पटाखा फैक्ट्री में हुआ था हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार यानि 1 जनवरी को विरुधुनगर जिले की एक अन्य फैक्ट्री में भी बड़ा हादसा पेश आया था। पटाखे के विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी और अन्य आठ लोग घायल हो गए थे। यह दुर्घटना विरुधुनगर जिले के नागलपुरम गांव के अंतर्गत मेट्टुपट्टी कम्माकराई इलाके में हुई थी। मजदूरों के काम पर आने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ था। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थीं और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। साथ ही पटाखे के विस्फोट इमारत गिर गई थी, जिससे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें- Omicron ने बढ़ाई टेंशन : भारत में एक हफ्ते में 316% बढ़े Covid 19 के नए मरीज, दुनिया में यह रफ्तार 82 फीसदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.