
तिरुपत्तूर। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबडी टाउन के पास शनिवार अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां दो बसों की टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है।
मारे गए पांच लोगों में एक महिला है। SETC (State Express Transport Corporation) बस की टक्कर ओमनीबस से हो गई थी। हादसा चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग (एनएच 44) के पुल पर वानीयंबाडी शहर के पास चेट्टियप्पनूर गांव में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी बस के ड्राइवर की भी मौत हुई है। आशंका है कि उसे नींद आ गई थी, जिसके चलते हादसा हुआ।
दोनों बसों के ड्राइवरों की मौत
मृतकों की पहचान मोहम्मद फैरोज (37), एस. रितिका (32), के. एलुमलाई (47), बी. अजित (25) और एन. सैयद मुमताज (42) के रूप में हुई है। एलुमलाई और सैयद सरकारी और ओमनी बसों के ड्राइवर थे। हादसे में दोनों बसों में सवार 64 लोग घायल हो गए। चार घायलों को वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज वानियमबाड़ी के सरकारी तालुक अस्पताल में किया गया।
यह भी पढ़ें- धनतेरस की रात गुरुग्राम में भयानक हादसा: 4 लोगों की मौत...3 जिंदा जलकर बने कंकाल!
दोनों बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार SETC बस बेंगलुरु से चेन्नई की ओर जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और स्टील मीडियन को तोड़ने के बाद विपरीत दिशा से आ रही ओमनी से टकरा गई। एक महिला (एस. रितिका) और सरकारी बस चालक (के. एलुमलाई) सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सैयद की वेल्लोर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 4.40 बजे की है।
यह भी पढ़ें- जब इंदौर से मुंबई जा रहे प्लेन का इंजन अचानक हो गया खराब, जानें फिर क्या हुआ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.