तमिलनाडु के होटल की लिफ्ट में फंसा युवक बुरी तरह कुचल गया, 3 घंटे में लिफ्ट से शव निकाला जा सका

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। घटना रविवार दोपहर दो बजे शहर के डॉ राधाकृष्णन सलाई स्थित होटल में हुई।

 

Death in Lift: तमिलनाडु के एक होटल में 24 साल के हाउसकीपिंग स्टॉफ की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, युवक का पैर लिफ्ट में फंस गया और लिफ्ट चल दी। लिफ्ट के चलने से उसका शरीर लिफ्ट में क्रश हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। घटना रविवार दोपहर दो बजे शहर के डॉ राधाकृष्णन सलाई स्थित होटल में हुई। लिफ्ट से शव को निकालने में रेस्क्यू टीम को करीब तीन घंटे लगे।

कैसे लिफ्ट में कुचल गया युवक?

Latest Videos

पेरम्बूर हैदर गार्डन मेन रोड का रहने वाला 24 साल का अभिषेक चेन्नई शहर के डॉ.राधाकृष्णन सलाई स्थित एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता था। रविवार को दोपहर वह काम खत्म करने के नौवीं मंजिल से ट्रॉली लेकर लिफ्ट से नीचे जा रहा था। लिफ्ट में पहुंचा, 8वीं मंजिल के लिए बटन दबाया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के दरवाजे में ट्रॉली फंस गई और लिफ्ट चल दी। युवक उसी में कुचल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने केस किया दर्ज

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे वह ट्रॉली लेकर 9वीं मंजिल की लिफ्ट में दाखिल हुआ। उसने 8वीं मंजिल का बटन दबाया लेकिन ट्रॉली दरवाजे में फंस गई और अभिषेक बीच में फंस गया। जैसे ही लिफ्ट चलने लगी, उसका शरीर भी उसी में फंस गया और वह कुचल गया। अत्यधिक कुचल जाने से उसकी जान चली गई। हादसा की सूचना मिलने के बाद मायलापुर फायर सर्विस और एग्मोर रेस्क्यू सर्विसेस के लोग मौके पर पहुंचे। शाम तक शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अभिषेक के भाई अविनेश कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत गोकुल के लिफ्ट प्रभारी, मुख्य अभियंता विनोथ कुमार और होटल ऑपरेटिंग मैनेजर कुमार पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड के PM हिपकिंस की चीन यात्रा से अधिक उनके बैकअप के लिए आए 2 जेट विमान चर्चा में...जानिए पूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच