
Stampede In Vijay Rally: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। इस दुखद घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है, वहीं कई राजनीतिक दलों ने भी संवेदना जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि जिस समय भगदड़ मची, उस दौरान भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ।
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, विजय की रैली के लिए केवल 10 हजार लोगों की अनुमति थी लेकिन वहां 50 हजार से ज्यादा लोग जुट गए। इस दौरान एक्टर 6 घंटे देरी से पहुंचे। उन्हें जानकारी मिली कि 9 साल की एक बच्ची भीड़ में खो गई है। विजय ने मंच से सभी से उसे ढूंढने की अपील की, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रात में ही हाईलेवल बैठक की और देर रात करूर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। वहीं, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद विजय घायलों से नहीं मिले और सीधे चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई चले गए।
यह भी पढ़ें: Vijay rally stampede: मरीज को गोद लिए भागते लोग, 7 वीडियो में देखें जान बचाने की जंग
विजय की रैली की तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वहां जरूरत से अधिक भीड़ जमा थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इतनी भीड़ के कारण लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया। अचानक कई लोग बेहोश होने लगे थे। इस स्थिति को देखते हुए विजय ने अपना भाषण रोक दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके तुरंत बाद भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घायल लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया गया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरातफरी और भारी भीड़ की स्थिति साफ देखी जा सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.