Tata Altroz Diesel: 24 KM माइलेज, 5-स्टार सुरक्षा, भारत की सबसे सस्ती डीजल कार

कंपनी का दावा है कि इस कार में सबसे कम कीमत, अधिकतम माइलेज, उच्चतम सुरक्षा, बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक का समावेश है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 10, 2024 5:30 AM IST

भारतीय कार बाजार में सस्ती कारों से लेकर करोड़ों की कीमत वाली महंगी कारें मौजूद हैं। इनमें सुरक्षा, माइलेज, बेहतरीन डिज़ाइन जैसी खूबियों वाली किफायती कारों की संख्या कम है। लेकिन टाटा मोटर्स कंपनी की टाटा अल्ट्रोज़ डीजल कार इन सभी मांगों को पूरा करती है। कंपनी का दावा है कि इस कार में सबसे कम कीमत, अधिकतम माइलेज, उच्चतम सुरक्षा, बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक का समावेश है। 

टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपये से शुरू होती है।  वहीं डीजल कार की एक्स शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा अल्ट्रोज़ कार को पांच स्टार सुरक्षा प्राप्त है। यह एक लीटर डीजल में 23 किलोमीटर का माइलेज देती है। टाटा अल्ट्रोज़ को यह अनूठी खासियत हासिल है कि यह एकमात्र ऐसी सस्ती कार है जिसमें ये सभी खूबियां मौजूद हैं। टाटा अल्ट्रोज़ कार में कई फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। केबिन लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल जैसी अन्य टॉप एंड कारों वाली खूबियां इस कार में भी हैं। सनरूफ, ड्राइवर सीट को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। पावर विंडो, आरामदायक सफर के लिए लैदर सीट, पावर विंडो, फॉग लाइट्स, डिफॉगर, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स आदि इस कार में मिलते हैं।

Latest Videos

डीजल अल्ट्रोड कार में 1.5 लीटर का इंजन है। डीजल इंजन कार को 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बनाता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में अल्ट्रोज़ को पांच स्टार रेटिंग मिली है, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, चाइल्ड सीट, ऑटो पार्क लॉक, पार्किंग सेंसर, ABS के साथ-साथ कई एडवांस्ड ब्रेकिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.