
सूरत: भारत क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने की है। दरअसल, इस समय देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर है। ऐसे में रीवाबा जडेजा ने अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के बीजेपी की सदस्यता लेते हुए फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। रीवाबा जडेजा ने सदस्यता अभियान हैशटैग के साथ अपनी और अपने पति जडेजा के बीजेपी सदस्यता कार्ड को शेयर किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 सितंबर को नई दिल्ली में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाया था।
बता दें कि रीवाबा जडेजा साल 2019 में बीजेपी पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके बाद बीजेपी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए रीवाबा साल 2022 में गुजरात के जामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर विधायक चुनी गई हैं। विधानसभा चुनाव में रीवाबा ने आम आदमी पार्टी के कर्सनभाई करमूर के खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर 35 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने पिछले जून में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को टी20 विश्वकप जिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में बने रहने की पुष्टि की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.