इंडियन क्रिकेट टीम का स्टार खिलाड़ी बीजेपी में शामिल, पत्नी है विधायक

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि जड्डू की पत्नी रीवाबा ने की है। 

सूरत: भारत क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने की है। दरअसल, इस समय देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर है। ऐसे में रीवाबा जडेजा ने अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के बीजेपी की सदस्यता लेते हुए फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। रीवाबा जडेजा ने सदस्यता अभियान हैशटैग के साथ अपनी और अपने पति जडेजा के बीजेपी सदस्यता कार्ड को शेयर किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 सितंबर को नई दिल्ली में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाया था। 

 

बता दें कि रीवाबा जडेजा साल 2019 में बीजेपी पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके बाद बीजेपी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए रीवाबा साल 2022 में गुजरात के जामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर विधायक चुनी गई हैं। विधानसभा चुनाव में रीवाबा ने आम आदमी पार्टी के कर्सनभाई करमूर के खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर 35 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने पिछले जून में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को टी20 विश्वकप जिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में बने रहने की पुष्टि की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो