दरिंदगी की दास्तां: देहरादून में नाबालिग से बस में गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

Published : Aug 19, 2024, 08:24 PM IST
दरिंदगी की दास्तां: देहरादून में नाबालिग से बस में गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

सार

देहरादून में एक सरकारी बस के अंदर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की भयावह घटना सामने आई है। 12 अगस्त को हुई इस घटना में बस के ड्राइवर, कंडक्टर और उनके दोस्तों ने लड़की का यौन शोषण किया।

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी बस के अंदर एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। 12 अगस्त को यह वीभत्स घटना घटी। रास्ता भटककर बस में सवार हुई लड़की के साथ सरकारी बस के ड्राइवर, कंडक्टर और उनके दोस्तों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। 17 तारीख को पुलिस ने लड़की के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी सार्वजनिक की। देहरादून के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में यूपी की रहने वाली इस लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

इस मामले में सरकारी बस के ड्राइवर, कंडक्टर और कैशियर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धर्मेंद्र कुमार (32), राजपाल (57), देवेंद्र (52), राजेश कुमार सोनकर (38), रवि कुमार (34) गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से रवि कुमार यूपी का रहने वाला है। बाकी आरोपी उत्तराखंड के हैं। जिस बस में यह घिनौनी वारदात हुई, उसके ड्राइवर और कंडक्टर धर्मेंद्र कुमार और देवेंद्र हैं। रवि कुमार और राजपाल अन्य बसों के ड्राइवर हैं। न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक, आरोपियों में से एक राजेश कुमार सोनकर उत्तराखंड रोडवेज का कैशियर है।

आईएसबीटी में एक बेंच पर एक लड़की के अकेले बैठे होने की सूचना मिलने पर ही इस घटना का खुलासा हुआ। 12 तारीख की शाम को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को सरकारी बालगृह भेज दिया। यहाँ काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां बयां की। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों के आधार पर की गई जाँच में बस की पहचान हुई और आरोपियों तक पुलिस पहुँची।

दिल्ली में ही आरोपियों की नजर पहली बार पीड़िता पर पड़ी थी। बस कंडक्टर देवेंद्र से लड़की ने पंजाब जाने का रास्ता पूछा था। उसने लड़की से कहा कि वह इस बस में सवार होकर देहरादून आ जाए और वहाँ से पंजाब जाने वाली बस पकड़ ले। इसके बाद लड़की उसकी बस में सवार हो गई। देहरादून बस स्टैंड पर सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद देवेंद्र और धर्मेंद्र ने मिलकर लड़की के साथ बलात्कार किया। यह घटना पास खड़ी एक अन्य बस में सवार दो ड्राइवरों ने देख ली। इसके बाद वे भी बस में आ गए और लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने ही कैशियर राजेश कुमार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह भी मौके पर पहुँचा और उसने भी लड़की का यौन शोषण किया।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड