नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया है। पीडीपी ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।
National Conference Manifesto: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनैतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई है। नेशनल कांफ्रेंस ने सोमवार को अपने चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान किया। अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का संकल्प दोहराया गया। पीडीपी ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी की है। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती इस बार चुनावी डेब्यू कर रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (19 अगस्त) को श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र की घोषणा की।
नेशनल कांफ्रेंस के चुनावी घोषणा पत्र के प्रमुख वादे…
370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म करते हुए 370 और 35 ए को खत्म करने के साथ राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। इसके बाद चुनाव नहीं कराए जा सके थे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है। तीन चरणों में यहां विधान सभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को तो दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। रिजल्ट 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर: PDP ने उतारे प्रत्याशी, महबूबा की बेटी इल्तिज़ा का चुनावी डेब्यू