आटे की चोरी ने मासूम को दिए जख्म, दुकानदार ने उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा

Published : Aug 29, 2023, 10:03 AM IST
Inflation in Pakistan

सार

पाकिस्तान में महंगाई और भूखमरी का आलम यह हो गया है कि आटे की चोरी के आरोप में एक किशोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई।

Pakistan News. पाकिस्तान के एक निर्दयी दुकानदार सादिक ने एक किशोर को सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीट दिया कि उसे शक था कि किशोर ने आटे की चोरी की है। पाकिस्तान में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लड़का एक खंभे पर लटका हुआ है, जिसकी सादिक नामक दुकानदार बेरहमी से पिटाई कर रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बोरा चौक के नजदीक मियां चन्नू का है।

वीडियो देखकर लोगो का पारा चढ़ा

यह वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में लोगों का गुस्सा बढ़ गया है, लोग स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई न करने के लिए भी दोषी ठहरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस का एक दस्ता मौके पर पहुंचा और आरोपी दुकानदार को हिरासत मे लिया गया है। इससे पहले भी इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चे की पिटाई इसलिए की जा रही थी कि उस पर सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगा था। पाकिस्तान में आटे की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि कुछ महीने पहले मुफ्त का आटा पाने की होड़ में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

क्या हैं पाकिस्तान के मौजूदा हालात

पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई से आम लोगों की हालत खराब है। वहां भारत से करीब 5 गुना ज्यादा महंगाई है और खाने पीने की चीजों के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के आर्थिक और राजनैतिक हालातों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। पाकिस्तान की सरकार आम लोगों को कोई राहत नहीं दे पा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यात्रा पर लगाई रोक

पाकिस्तान में पोलियो ब्रेकआउट की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान की यात्रा पर अगले तीन महीनों के लिए बैन लगा दिया है। हाल ही में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया क्योंकि इससे पोलियो वायरस के दुनिया भर में फैलने का खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें

नवाज शरीफ के सिक्योरिटी गार्ड पर क्यों दर्ज हुई शिकायत? लंदन पुलिस कर रही मामले की जांच

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान