सार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ लंदन में एक पत्रकार ने शिकायद दर्ज कराई है। यह मामाला दुर्व्यवहार से जुड़ा हुआ है।
Nawaz Sharif News. लंदन में एक पत्रकार ने पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ के सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ दुर्व्यहार की शिकायत दर्ज कराई है। सुरक्षा गार्ड हुसैन नवाज पर लंदन स्थित ऑफिस में पत्रकार से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ भी की जा सकती है। आरोप लगाने वाला पत्रकार भी पाकिस्तानी मीडिया के लिए काम करता है। कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ ने भी मामले को नोटिस किया है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन में नवाज शरीफ के ऑफिस में कई रिपोर्टर इकट्ठा हुए थे। वे नवाज शरीफ और उनके भाई के बीच हुई मीटिंग की जानकारी के लिए कार्यालय पहुंचे थे। पत्रकार का आरोप है कि नवाज शरीफ के सिक्योरिटी गार्ड ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गलत तरीके से प्रतिक्रिया जाहिर की। पत्रकार का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस दोषी पर जरूर कार्रवाई करेगी। नवाज शरीफ के सिक्योरिटी गार्ड पर पाकिस्तानी पत्रकार से बदतमीजी का आरोप लगा है। यह मामला उस वक्त का है, जब पत्रकार फोटो लेने की कोशिश कर रहा था और वीडियो बना रहा था।
पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बदतमीजी
आरोप है कि पाकिस्तान मीडिया का यह रिप्रेजेंटेटिव शहबाज शरीफ के लंदन पहुंचने और नवाज शरीफ से मुलाकात को कवर कर रहा था। पत्रकार नवाज शरीफ का वीडियो बना रहा था लेकिन इसी बीच सिक्योरिट गार्ड आड़े आ गया और दुर्व्यहार किया। फुटेज में भी यह साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड किस तरह से गलत बातें बोल रहा है और पाकिस्तानी पत्रकार को धमकी भी दे रहा है। मीडिया का कहना है कि नवाज शरीफ ने भी इसे नोटिस किया और सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाई। हालांकि अब पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें