Tejas Crash: कंट्रोल खोने से पहले तेजस के साथ आखिर क्या हुआ?

Published : Nov 21, 2025, 06:25 PM IST
Tejas Crash Site

सार

दुबई एयरशो में करतब दिखाते वक्त तेजस जेट क्रैश हुआ, पायलट की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेगेटिव G-फोर्स टर्न में कंट्रोल फेल होने से विमान फ्री फॉल हुआ। हादसे से पहले फ्यूल लीक की अफवाह फैली थी, जिसे रक्षा मंत्रालय ने खारिज किया।

Tejas Crash Inside Story: दुबई एयरशो में शुक्रवार दोपहर कलाबाजियां दिखा रहा भारतीय फाइटर जेट तेजस अचानक क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान आग के गोले में बदल गया। भारतीय समय के मुताबिक, हादसा दोपहर 3.40 बजे हुआ। इस क्रैश में पायलट की मौत हो गई। बता दें कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस 4.5-जेनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसे अटैकिंग एयर सपोर्ट के लिए बनाया गया है। जानते हैं कंट्रोल खोने से पहले आखिर तेजस के साथ ऐसा क्या हुआ कि विमान हवा में गोते खाता हुआ जमीन पर आ गिरा।

नेगेटिव ग्रेविटेशनल फोर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि करतब दिखाता तेजस अचानक कंट्रोल खो बैठा और सीधे नीचे की ओर आ गिरा। विमान जब नीचे आ रहा था, तो इसमें किसी भी तरह की ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी विमान को कंट्रोल करने की रिकवरी पूरी तरह फेल हो गई थी और पायलट नेगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाया। नेगेटिव G-फोर्स वह फोर्स है जो ग्रेविटी के उलटी दिशा में महसूस होती है। तेजस नेगेटिव G मैनूवर कर सकता है और ये इसकी खासियतों में से एक है। लेकिन रिकवरी फेल होने की वजह से फाइटर जेट फ्री फॉल हुआ।

हादसे से पहले उड़ी थी फ्यूल लीक की अफवाह

बता दें कि हादसे से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ये अफवाह तैर रही थी कि तेजस विमान ईंधन लीक की समस्या से जूझ रहा है। बाद में रक्षा मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि फ्यूल लीक वाला वीडियो पूरी तरह फर्जी है। बता दें कि 2001 में शुरुआती उड़ान भरने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब तेजस फाइटर जेट के पायलट की मौत हुई है। मार्च 2024 में जब तेजस राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हुआ था, तो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द
दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत