बिहार: RJD के पूर्व नेता की हत्या के मामले में तेजस्वी-तेजप्रताप यादव समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। बिहार पुलिस ने रविवार को राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन 6 लोगों में राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 7:41 PM IST

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। बिहार पुलिस ने रविवार को राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन 6 लोगों में राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु शामिल हैं। 

पुलिस के मुताबिक, शक्ति मलिक के परिवार की ओर से दर्ज बयान के आधार पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, अनिल कुमार सााधु पासवान, अररिया के आरजेडी नेता कालो पासवान समेत 6 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या कराने का मामला दर्ज कराया गया है। 

अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
आरजेडी के नेता रहे शक्ति मलिक की रविवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग शक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे। 

घर में घुसकर की हत्या
 शक्ति मलिक की जिस वक्त हत्या हुई, वे घर पर थे। रविवार तड़के सुबह 3 नकाबपोश अपराधियों ने उनके घर में घुसकर गोलियों ने भून डाला। उस वक्त उनके घर पर पत्नी, बच्चे और ड्राइवर भी थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले आया गया। हालांकि, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शक्ति मलिक 2019 में ही आरजेडी में शामिल हुए थे। 

तेजस्वी पर लगाए थे आरोप
शक्ति मलिक ने हाल ही में तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि रानीगंज से टिकट के लिए तेजस्वी ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान उनपर जातिसूचक टिप्पणी की थी। 

Share this article
click me!