तेलंगाना में न्यू ईयर पर रात 12 बजे के बाद भी चलेगा जश्न, रात 1 बजे तक शराब परोस सकेंगे रेस्त्रां और बार

तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने रिटेल वाइन शॉप्स (WIne shops) को 31 दिसंबर, 2021 की मध्यरात्रि तक खुले रहने की अनुमति दी है। शराब परोसने वाले बार और अन्य रेस्त्रां यहां रात एक बजे तक खुले रह सकेंगे।  
 

हैदराबाद। देशभर में ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने पाबंदियां लागू कर दीं हैं। दिल्ली (Delhi) में यलो एलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है तो कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नए साल के आयोजनों को सीमित करने की कोशिश जारी है, लेकिन इस बीच तेलंगाना अलग ही राह चल रहा है। यहां सरकार ने न्यू ईयर नाइट पर बार, पब और शराब की दुकानों के लिए समय बढ़ाने का फैसला किया है। 

तेलंगाना सरकार ने शराब दुकानों को 31 दिसंबर, 2021 की आधी रात तक खुले रहने की अनुमति दी है। शराब परोसने वाले बार और अन्य रेस्त्रां यहां रात 1 बजे तक खुले रह सकेंगे। मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा जारी किए गए इस आदेश में राजस्व विभाग ने कहा कि मामले पर गंभीरता से विचार करने के बाद शराब दुकानों, रेस्त्रां और बार को न्यू ईयर नाइट पर यह सुविधा दी जा रही है। प्रदेश के बार रात एक बजे तक शराब परोस सकेंगे, जबकि शराब की रिटेल दुकानें 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक खुली रह सकेंगी। हालांकि, इनमें कोविड प्रोटेकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। 

Latest Videos

हाईकोर्ट ने त्योहारों पर दिए हैं प्रतिबंध के आदेश 
तेलंगाना सरकार का यह कदम इसलिए अजीब माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को ही केंद्र सरकार ने न्यू ईयर, मकर संक्रांति और होली जैसे त्योहारों पर भीड़ न एकत्र होने देने का सुझाव दिया है। इसके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट ने हाल ही में सरकार को त्योहारी सीजन के मद्देनजर सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। कोविड​​​​-19 से संबंधित जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस एन तुकारामजी की पीठ ने तेलंगाना सरकार से क्रिसमस, नए साल और मकर संक्रांति के दौरान सार्वजनिक समारोहों को प्रतिबंधित करने के लिए कहा था।  

सोमवार को ओमीक्रोन के 12 मामले आए
सोमवार को तेलंगाना में ओमीक्रोन के 12 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में ओमीक्रोन के 55 मामले हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 मामलों में से 10 यात्री ऐसे थे जो ऐट रिस्क देशों से आए हैं, जबकि दो उन मरीजों के संपर्क में थे, जो पहले ओमीक्रोन पॉजिटिव आ चुके हैं। 55 में से 10 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। तेलंगाना में मंगलवार को कोविड 19 के 182 नए मामले सामने आए। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत... जिम, सिनेमा और स्विमिंग पूल पूरी तरह बंद, जानें कहां क्या पाबंदियां लगाई गईं
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी