पेमेंट करो, वरना सोशल मीडिया पर डाल दूंगा न्यूड वीडियो कॉल...डरकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने किया सुसाइड

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यह विधायक का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ने आत्महत्या कर ली है। इसके पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है।

 

Telangana Assembly Election. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे एक उम्मीदवार ने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह मामला साईंनगर उनके घर का है। पुलिस के अनुसार वाई कन्हैया गौड़ (29) ने न्यूड व्हाट्सअप कॉल स्कैम की वजह से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस के अनुसार कन्हैया गौड़ ने निजामाबाद अर्बन विधानसभा क्षेत्र से अलायंस फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म पार्टी के बैनर तले नॉमिनेशन फाइल किया था। गौड़ ने अपने एफिडेविड में प्राइवेट सर्विस का जिक्र किया था। पुलिस ने बताया कि वे सब्जियों की दुकान लगाते थे और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर भी काम करते थे।

फर्जी व्हाट्सअप कॉल बना जान का दुश्मन

Latest Videos

स्थानीय पुलिस ने बताया कि न्यूड व्हाट्सअप कॉल फ्रॉड की वजह से उम्मीदवार की जान गई है। जानकारी के अनुसार निजामाबाद से चुनाव लड़ रहे गौड़ को रविवार की सुबह ब्लैकमेल करने वाली कॉल आई जिसमें कहा गया कि वह पैसे का पेमेंट करे नहीं तो यह न्यूड वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे वह परेशान हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हनी ट्रैप का मामला दिख रहा है। कहा जा रहा है कि शनिवार को उन्हें एक वीडियो कॉल अननोन नंबर से आया। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो सामने एक न्यूड महिला नजर आई। कॉलर ने गौड़ का चेहरा रिकॉर्ड कर लिया और फिर वीडियो में छेड़छाड़ कर दिया। इसके बाद गौड़ को ब्लैकमेल किया जाने लगा और 10 लाख रुपए की डिमांड की गई। इससे परेशान गौड़ ने आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठा लिया।

तेलंगाना में कब है विधानसभा चुनाव

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग की जाएगी। जबकि विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेजी से चल रहा है। ऐसे में यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Polls: महिलाओं ने क्यों किया शांति धारीवाल का विरोध- देखें यह वीडियो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस