तेलंगाना के भाजपा नेता रेड्डी कोरोना पॉजिटिव, परिवार समेत अस्पताल में भर्ती

तेलंगाना के पूर्व एमएलए रामचंद्र रेड्डी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

rohan salodkar | Published : Jun 2, 2020 5:58 AM IST

हैदराबाद। तेलंगाना में भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलए रामचंद्र रेड्डी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रविवार को कोरोना के लक्षण लग रहे थे। इसके बाद, उन्हें रविवार को अस्पताल में लाया गया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रेड्डी की पत्नी और बेटे को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की कोरोना जांच की गई है और रिपोर्ट आना बाकि है। गौरतलब है कि तेलंगाना में रामचंद्र रेड्डी पहले नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

प्राइवेट अस्पताल नहीं कर सकते कोरोना की जांच
तेलंगाना सरकार ने कोरोना के स्वाब सेंपल की जांच करने की अनुमति केवल निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एनआईएमएस) को दी है। वहीं कोरोना मरीजों का इलाज सरकारी गांधी अस्पताल में किया जा रहा है। सकार ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों को भी इसके इलाज की छूट दे रखी है, लेकिन कोरोना की जांच नहीं कर सकते हैं। जांच के लिए सेंपल केवल एनआईएमएस को भेजे जा सकते हैं।

तेलंगाना में कोरोना से अब तक 88 लोगों की मौत
तेलंगाना में अब तक कोरोना से 88 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 79 नए केस सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,792 हो चुका है।

Share this article
click me!