तेलंगाना में 2,75,891 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट पेश, डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी बोले- छह गारंटियों को पूरा करने के लिए 53,196 करोड़

इस बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,01,178 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। पूंजीगत व्यय के लिए इस बार 29,669 करोड़ रुपये रखा गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 10, 2024 1:41 PM IST / Updated: Feb 10 2024, 11:40 PM IST

Telangana Budget 2024 highlights: तेलंगाना का बजट शनिवार को विधानसभा में पास किया गया। राज्य के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने 2024-25 के लिए 2,75,891 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट पेश किया। इस बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,01,178 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। पूंजीगत व्यय के लिए इस बार 29,669 करोड़ रुपये रखा गया है।

तेलंगाना में कांग्रेस की छह गारंटी के लिए बजट

राज्य की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में छह गारंटियों का ऐलान किया था। इन गारंटियों को पूरा करने के लिए रेवंता रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 53,196 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया है।

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस शासन का पहला अंतरिम बजट

तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का पहला अंतरिम बजट पेश किया गया है। दिसंबर 2023 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में विजयश्री हासिल की थी। कांग्रेस यहां पहली बार सरकार बनाई है।

कृषि और सिंचाई के लिए अलग-अलग आवंटन

तेलंगाना सरकार के पहले अंतरिम बजट में कृषि के लिए 19,746 करोड़ रुपये और सिंचाई के लिए 28,024 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

किस मद में कितना बजट किया गया अलॉट

केसीआर सरकार पर राज्य की आर्थिक स्थिति डांवाडोल करने का आरोप

डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने विधानसभा में पिछली बीआरएस सरकार की आलोचना करते हुए राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल करने का अरोप लगाया। विक्रमार्क ने कहा कि केसीआर सरकार ने अनियमित उधारी प्रथाओं को बढ़ावा दिया जिससे वित्तीय संकट राज्य पर गहरा गया। विक्रमार्क ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य को वित्तीय संकट से उबारने और विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है। कांग्रेस सरकार का लक्ष्य दैनिक सरकारी कार्यों में अनावश्यक खर्च को कम करना और गैर-आवश्यक बुनियादी ढांचे में निवेश को सीमित करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा बजट समग्र विकास, प्रगति और हमारी आबादी की भलाई को प्राथमिकता देता है। बजट का केंद्रीय विषय तेलंगाना की समग्र उन्नति है।

यह भी पढ़ें:

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट बैन, बल्क मैसेज भेजने पर भी रोक, देखिए क्या है सरकार का आदेश

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग