Budget Session: PM मोदी ने 17वीं लोकसभा की बैठक को किया संबोधित, ट्रांसजेंडर, कोविड काल, कैंटीन रेट लिस्ट और नए संसद भवन समेत अन्य बातों का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम संसद में एक विशेष संबोधन में आम चुनावों से पहले अपने आखिरी भाषण में कहा कि 17वीं लोकसभा ने "वह हासिल किया जिसका पीढ़ियों को इंतजार था"।

sourav kumar | Published : Feb 10, 2024 1:26 PM IST

बजट सत्र। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 फरवरी) को लोकसभा में जारी बजट सत्र में राम मंदिर निर्माण पर जारी चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, इस लोकसभा ने कोविड की चुनौती का सामना किया और काम करने का एक नया तरीका अपनाया।

पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों ने अपने वेतन में 30% की कटौती करने से गुरेज नहीं किया और सांसदों को सार्वजनिक उपहास से बचाने के लिए कैंटीन के भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी गई। नए संसद भवन में बैठकें शिफ्ट करने पर पीएम मोदी ने नए भवन में सेनगोल की स्थापना को याद किया।

PM मोदी के द्वारा लोकसभा में जिक्र की गई महत्वपूर्ण बातें

पांच साल में रिफार्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का काम

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 5 सालों में देश सेवा में महत्वपूर्ण निर्णय हुए। लोकसभा में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज देश नया विश्वास अनुभव कर रहा है। पांच साल में रिफार्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का काम हो रहा है।"

लोकसभा संबोधन में अनुच्छेद 370 की व्याख्या

पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि कार्यकाल में ऐसे कई फैसले लिए गए जिनका कई पीढ़ियों को लंबे समय से इंतजार था। इस लोकसभा के कार्यकाल के दौरान अनुच्छेद 370 को भी निरस्त कर दिया गया। मुझे लगता है कि जिन लोगों ने संविधान का मसौदा तैयार किया, वे हमें इसके लिए आशीर्वाद देंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि जिन फैसलों का कई पीढ़ियों को लंबे समय से इंतजार था, वे 17वीं लोकसभा द्वारा लिए गए। न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को लोगों की जिंदगी से दूर रहना चाहिए और लोगों पर भरोसा दिखाना चाहिए।

ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान

पीएम मोदी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों की मदद करने की दिशा में काफी काम किया गया है। समाज में खुद को अपमानित महसूस करने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय को एक पहचान दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 16 से 17 हजार ट्रांसजेंडर को खराब जिंदगी से निकाला गया है। इसके अलावा मुद्रा योजना का भी लाभ ट्रांसजेंडर को मिल रहा है। हमने पद्मा अवार्ड ट्रांसजेंडर को दिया।

17वीं लोकसभा ने नए बेंचमार्क किया स्थापित

मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमने 17वीं लोकसभा के कार्यकाल में नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इस दौरान काफी रिफार्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म वाले काम हुए. हमें 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव सारी बातों में नजर आती है। हमारी अनेक पीढ़ियां जिन बातों का जिक्र करती थी, वो इस कार्यकाल में पूरे हुए।

संसद की लाइब्रेरी बारे में जिक्र

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद की लाइब्रेरी बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सामान्य आदमी के लिए भी खोला गया। इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया।

पीएम मोदी का आतंक पर प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए आतंकवाद नासूर बन गया था। देश की सेना पर गोलियां चली। देश के अनेक वीर होनहार लोग की बलि चढ़ गई। हालांकि, भारत को पूर्ण रूप से आतंक से मुक्त कराने में कामयाब हो रहे हैं और ये पूरा होकर रहेगा।

जी 20 की अध्यक्षता का मिला मौका

पीएम ने लोकसभा में कहा कि बीते साल भारत को जी 20 की अध्यक्षता का मिला मौका। ये हमारे देश के लिए सम्मान की बात थी। इस असर ये हुआ कि इस प्रभाव दुनिया के पटल पर है।

तीन तलाक का किया जिक्र

पीएम मोदी ने सदन में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए तीन तलाक के नियम को हटाने का जिक्र किया।

ये भी पढ़ें: बजट सत्र के आखिरी दिन मोदीः राम का नाम लेकर PM ने किया आतंक पर प्रहार, ट्रांसजेंटर, कश्मीरी भाई-बहनों को किया याद

Share this article
click me!