05:38 PM (IST) Feb 10
पीएम मोदी ने राम पर कही बड़ी बात

राम मंदिर पर बोले पीएम मोदी। उन्होंने कहा कि हर किसी में समर्थ नहीं है कि जो ऐसी चीजों में हिम्मत दिखाते हैं और मैदान छोड़कर भाग जाते हैं। हम हमारे भावी पीढ़ियों के लिए काम करते रहेंगे।

05:35 PM (IST) Feb 10
ट्रांसजेंडर वर्गों के मुद्दे पर बात

ट्रांसजेंडर समूह के लोगों का जिक्र। अब तक 16 से 17 हजार ट्रांसजेंडर को खराब जिंदगी से निकाला गया है। मुद्रा योजना का भी लाभ ट्रांसजेंडर को मिल रहा है। हमने पद्ममा अवार्ड ट्रांसजेंडर को दिया।

05:30 PM (IST) Feb 10
कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद किया

पीएम मोदी ने लोकसभा के 17वें संबोधन में कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद किया। उन्होंने आर्टिकल 370 के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप का प्रगतिकरण हुआ। जम्मू कश्मीर के लोगों को काफी समय से न्याय से वंचित रखा गया था। आज उन्हें भी न्याय मिल रहा है।"

05:27 PM (IST) Feb 10
नए संसद भवन पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

नए संसद भवन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "हर कोई चर्चा करता था कि संसद की नई इमारत होनी चाहिए। लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जाता था। यह आपका (लोकसभा अध्यक्ष) नेतृत्व था जिसने यह निर्णय लिया, यह भी आगे की बात है, सरकार के साथ बैठकें कीं और परिणामस्वरूप , देश को ये नया संसद भवन मिला।”

05:24 PM (IST) Feb 10
पीएम मोदी ने सांसद निधि छोड़ने के प्रस्ताव पर कहा

लोकसभा में बोलते हुए मोदी ने कहा कि मेरे कहने पर माननीय सांसदों ने संकट के समय में देश की जरूरतों को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने के प्रस्ताव को एक पल में मान लिया। मैं इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।

05:20 PM (IST) Feb 10
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ की

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बात की और उनसे कहा, "आप हमेशा मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं।" गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।"

05:18 PM (IST) Feb 10
पीएम मोदी का आतंक पर प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए आतंकवाद नासूर बन गया था। देश की सेना पर गोलियां चली। देश के अनेक वीर होनहार लोग की बलि चढ़ गई। हालांकि, भारत को पूर्ण रूप से आतंक से मुक्त कराने में कामयाब हो रहे हैं और ये पूरा होकर रहेगा।

05:15 PM (IST) Feb 10
5 सालों में गेमचेंजर काम हुए

लोकसभा में भाषण देते हुए मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव सारी बातों में नजर आती है. इन 5 सालों में गेमचेंजर काम हुए हैं। हमारी अनेक पीढ़ियां जिन बातों का जिक्र करती थी, वो इस कार्यकाल में पूरे हुए।

05:11 PM (IST) Feb 10
लोकसभा की प्रोडक्टिविटी के बारें में बात

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 97 फीसदी रही।

05:10 PM (IST) Feb 10
संसद की लाइब्रेरी बारे में जिक्र

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद की लाइब्रेरी बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सामान्य आदमी के लिए भी खोला गया। इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया।

05:08 PM (IST) Feb 10
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को देखा- मोदी

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे। ऐसा बहुत कम होता है कि रिफॉर्म और परफॉर्म दोनों हो और हम अपनी आंखों के सामने बदलाव देख सकें।देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा।

05:02 PM (IST) Feb 10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में बोल रहे हैं।

04:18 PM (IST) Feb 10
CPI(M) ने राम मंदिर पर चर्चा में भाग लेने से किया इनकार

अर्थव्यवस्था पर बीजेपी सरकार के श्वेत पत्र का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने शनिवार को राज्यसभा से वॉकआउट किया, साथ ही CPI(M) ने भी सदन में राम मंदिर पर चर्चा में भाग लेने से इनकार कर दिया। वाम दल ने कहा कि वह ''राजनीतिक स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने वाली पार्टी'' नहीं बनेगी। संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सदस्य उन लोगों में शामिल थे, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के दौरान अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करने के लिए संसद में सरकार द्वारा लाए गए श्वेत पत्र पर बहिर्गमन कर गए थे।

03:22 PM (IST) Feb 10
राज्य सभा में कांग्रेस पर बरसी वित्त मंत्री

राज्य सभा बजट सत्र के भाषण के दौरान वित्त मंत्री कांग्रेस पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि बनी-बनाई बात को बर्बाद करने में कांग्रेस को महारत हासिल की है. गुड़ को गोबर करना इनकी मास्टरी है।

03:17 PM (IST) Feb 10
अमित शाह ने अयोध्या हवाईअड्डे पर कहा

अयोध्या हवाईअड्डे के नामकरण के प्रस्ताव पर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने संत वाल्मीकि को तरजीह दी है। इससे उन्होंने इस तरह से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले हैं। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम श्री राम के नाम पर रखने के कई प्रस्ताव, पीएम मोदी ने संत वाल्मीकि को दी तरजीह अमित शाह ने कहा, वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले।

03:11 PM (IST) Feb 10
निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी का दिया ब्यौरा

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि स्नातकों के लिए बेरोजगारी दर 2017 में 17.3 प्रतिशत से घटकर 2023 में 13.4 प्रतिशत हो गई।

03:09 PM (IST) Feb 10
संसद में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान बोले AIMIM सांसद

AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी सरकार किसी विशेष समुदाय, धर्म की सरकार है या पूरे देश की सरकार है? क्या भारत सरकार का कोई धर्म है? मेरा मानना ​​है कि इस देश का कोई धर्म नहीं है।क्या 22 जनवरी के माध्यम से यह सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एक धर्म ने दूसरे पर विजय प्राप्त की? आप देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देते हैं?...क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?

03:06 PM (IST) Feb 10
राम मंदिर चर्चा पर आडवाणी पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी पर कहा कि उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा भी की और मोदी जी ने जन आकाक्षां की पूर्ति कर आध्यात्मिक चेतना जागृत कर दिया।

03:03 PM (IST) Feb 10
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज, जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले के भीतर यह कहने में सक्षम हैं।" इसको लेकर प्रधानमंत्री कहते है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।"

03:02 PM (IST) Feb 10
असादुद्दीन ओवैसी ने भारत रत्न पर उठाए सवाल

AIMIM पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में राम मंदिर के चर्चा के दौरान भारत रत्न से सम्मानित किए गए लालकृष्ण आडवाणी और डॉ एस नरसिम्हा राव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दोनों को भारत रत्न से सम्मानित कर दिया।