केसीआर और नीतीश कुमार लंच पर करेंगे विपक्षी एकता को लेकर मंथन, तेलंगाना सीएम का बिहार दौरा 31 को

बिहार में बीजेपी का साथ नीतीश कुमार ने छोड़ने के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है। गैर बीजेपी दलों को एकजुट करके बनी इस सरकार से देश में विपक्षी एकता को लेकर एक बार फिर प्लानिंग शुरू हो गई है। लोकसभा 2024 चुनाव के लिए गैर बीजेपी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशें की जा रही है।

नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकजुटता की बात शुरू हो चुकी है। नीतीश कुमार को नेशनल पॉलिटिक्स में विपक्ष का चेहरा चलाने की कैंपेन भी शुरू हो चुकी है। उधर, मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए देशभ्रमण कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने बिहार जाने का ऐलान किया है। वह लंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से वार्ता करेंगे। केसीआर, विपक्षी दलों की मोदी सरकार के खिलाफ एक संयुक्त रैली करने की योजना में हैं।

गलवान घाटी में मारे गए भारतीय सैनिकों की आर्थिक मदद भी करेंगे केसीआर

Latest Videos

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआरे ने ऐलान किया है कि वह लद्दाख में चीन के साथ भारतीय सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान मारे गए वीर सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद भी करेंगे। गलवान घाटी में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे।

2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे: केसीआर

केसीआर ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में केंद्र की एनडीए सरकार को जमकर कोसा। केसीआर ने कहा कि वह संकल्प ले रहे हैं कि 2024 में देश को भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे। पीएम मोदी को गोलमाल पीएम कहकर तंज कसते हुए के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट झूठ बोलती है। गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। बजट देने में आनाकानी हो रही है और विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि इस सरकार से छुटकारा मिले। 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें बीजेपी मुक्त भारत के नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। केंद्र सरकार को बदले बगैर हम इस देश को बचा नहीं सकते हैं। अगर बीजेपी सत्ता में रही तो इस देश के बचने की कोई गुंजाइश नहीं, देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।

केसीआर लगातार बीजेपी और पीएम मोदी की कर रहे आलोचना

केसीआर लगातार बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं। बीते दिनों नीति आयोग की मीटिंग का भी केसीआर ने बहिष्कार करते हुए पीएम मोदी पर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था। सीएम चंद्रशेखर राव अगले लोकसभा चुनावों में गैर-बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए प्रयासरत हैं। वह गैर बीजेपी सरकारों वाले राज्यों का कई बार दौरा भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा-सीबीआई कल बैंक लॉकर्स देखने आ रही है, स्वागत है...

पति के आफिस पहुंचकर हंगामा करना, अपमान करना भी क्रूरता, HC ने तलाक पर मुहर लगाते हुए की टिप्पणी

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो