विमान में यात्री बीमार, क्रू मेंबर ने कहा- कोई डॉ. है क्या, तब तेलंगाना की राज्यपाल ने किया इलाज

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने उड़ान के दौरान बीमार पड़े यात्री की जान बचाई। तमिलिसाई सुंदरराजन राजनीति में आने से पहले डॉक्टर के रूप में काम करतीं थीं।
 

नई दिल्ली। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने उड़ान के दौरान विमान में सवार एक यात्री की जान बचाई। यात्री गंभीर रूप से बीमार पड़ गया था। उसे जल्द से जल्द इलाज की जरूरत थी। विमान हवा में था, जिसके चलते बीमार यात्री को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में राज्यपाल मदद के लिए आगे आईं।

घटना शनिवार को दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में घटी। राज्यपाल सुंदरराजन वाराणसी से दिल्ली होते हुए हैदराबाद लौट रहीं थीं। राजनीति में आने से पहले वह डॉक्टर के रूप में काम करतीं थीं। विमान में सवार यात्री जब गंभीर रूप से बीमार पड़ा तो फ्लाइट क्रू ने सभी यात्रियों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही यह भी निवेदन किया कि अगर कोई यात्री डॉक्टर हैं तो वे बीमार की मदद के लिए आगे आएं। 

Latest Videos

मदद की गुहार सुन राज्यपाल सुंदरराजन आगे आईं। उन्होंने बीमार यात्री का इलाज किया और उसे जरूरी दवाएं दी। समय से मिले इलाज के चलते उसकी जान बच गई। विमान के हैदराबाद में लैंड करने पर यात्री को व्हीलचेयर पर बैठाकर हवाई अड्डे के मेडिकल बूथ पर ले जाया गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया था दौरा
तेलंगाना की राज्यपाल ने हाल ही में भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। बारिश और फिसलन भरे कीचड़ के बाद भी उन्होंने इलाके का भ्रमण किया और राहत शिविरों में गईं। उन्होंने अश्वपुरम मंडल में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत भी की।

यह भी पढ़ें- 12th की छात्रा की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, बॉडी के पास बायोलॉजी की बुक रखी गई, मिस्ट्री बने खून के छींटे

सुंदरराजन ने पहले अश्वपुरम मंडल के वेमुलपल्ली गांव का दौरा किया था। इसके बाद वह एसकेटी फंक्शन हॉल, पामुलापल्ली, तारिंगिनी फंक्शन हॉल और चिन्तिरयाला कॉलोनी में स्थापित राहत कैम्पों में गईं। सुंदरराजन ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त घरों और धान के खेतों को भी देखा। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) और लायंस क्लब द्वारा एकत्रित स्वास्थ्य किट, दवा और तिरपाल बांटा था।

यह भी पढ़ें- West Bengal Teacher Recruitment Scam: कैसे शिकंजे में फंसे पार्थ चटर्जी, 5 प्वाइंट्स में जानें पूरा मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार