हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक: 4 साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डालने की घटना पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

तेलंगाना हाइकोर्ट ने 19 फरवरी को शहर के अंबरपेट में चार साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने(stray dogs attacking) और उसे नोंच-नोंचकर मार डालने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका शुरू की।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 23, 2023 12:57 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 06:41 AM IST

हैदराबाद(Hyderabad). तेलंगाना हाइकोर्ट ने 19 फरवरी को शहर के अंबरपेट में चार साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने(stray dogs attacking) और उसे नोंच-नोंचकर मार डालने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका(suo motu public interest litigation) शुरू की।

हाईकोर्ट ने इस घटना पर एक अखबार की रिपोर्ट का संज्ञान लिया और इसे स्वप्रेरणा से जनहित याचिका (suo motu public interest litigation-PIL) के रूप में लिया। चीफ जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ आज(23 फरवरी) को जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी।

अदालत ने चीफ सेक्रेट्री के अलावा म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री, GHMC कमिश्नर, GHMC डिप्टी कमिश्नर (अंबरपेट), GHMC वेटेनरी आफिसर, हैदराबाद जिला कलेक्टर और तेलंगाना स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेट्री को जनहित याचिका में प्रतिवादी बनाया है।

जाहिर तौर पर बच्चा खाने के सामान से भरा एक पैकेट ले जा रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और फुटेज मंगलवार(21 फरवरी) को वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों ने लड़के का पीछा करते हुए उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। वह अकेला चल रहा था। आवारा कुत्तों का निर्दयी झुंड उसे तब भी घसीटता रहा, जब तक कोई उसे बचाने नहीं आया।

बच्चे के पिता एक कार सर्विस सेंटर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं। वे बच्चे और उसकी 6 साल की बेटी को इलाके में स्थित अपने कार्यस्थल पर लेकर आए थे।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने कहा था कि पीड़ित को हमले में गंभीर चोटें आईं और उसके पिता और अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल ने हैदराबाद के अंबरपेट में आवारा कुत्तों द्वारा मारे गए एक 5 वर्षीय लड़के की मौत पर दुख व्यक्त किया। जीएचएमसी की मेयर विजयलक्ष्मी ने कहा-हैदराबाद में एनिमल बर्थ कंट्रोल किया जा रहा है। हम कुत्तों की नसबंदी कर रहे हैं और उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। हैदराबाद में अब तक हमने 5 लाख से ज्यादा कुत्तों की पहचान की है और 4 लाख से ज्यादा कुत्तों को नसबंदी( sterilizing dogs) के लिए भेजा है। मेयर ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा हमें दी जा रही हर गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। हम इन कुत्तों को अपनाने जा रहे हैं, ताकि आवारा कुत्तों की संख्या कम हो सके।"

यह भी पढ़ें

हैदराबाद में 5 लाख आवारा कुत्ते, कब-कौन 'काल' बनकर टूट पड़े; कोई नहीं जानता, यह CCTV देखकर खौफ में पब्लिक

फौजी का मर्डर: DMK के खिलाफ पूर्व सैनिकों का आर-पार की लड़ाई का शंखनाद, कैंडल मार्च निकालने पर 3500 लोगों पर FIR

6 महीने बाद बेटी के 'सनसनीखेज कांड' का हुआ खुलासा, तो दु:खी होकर बोला पिता-इसका एनकाउंटर कर दो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग