
हैदराबाद। सत्ता की ताकत के नशे में धुत्त तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली (Mahmood Ali) बेहद छोटी सी बात पर तमतमा गए। गुस्सा सिर पर ऐसा चढ़ा कि मंत्री बेकाबू हुए और उसी व्यक्ति पर हाथ उठा बैठे जो दिन रात उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहता है।
इस घटना का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर लोग इस हरकत के लिए मंत्री को खरी-खोटी सुना रहे हैं। घटना उस समय घटी जब महमूद अली अपने साथी मंत्री श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री गले लगकर यादव को जन्मदिन की बधाई देते हैं।
बुके देने में हुई देर तो महमूद अली ने मारा थप्पड़
इसके बाद महमूद अली श्रीनिवास यादव को देने के लिए बुके मांगते हैं। वह अपने सुरक्षाकर्मी की ओर हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन अगले ही पल उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता नहीं आया। सुरक्षाकर्मी की इस गुस्ताखी से महमूद अली का पारा चढ़ गया। उन्होंने बिना एक भी पल गवाए सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ रसीद कर दिया।
महमूद अली का गुस्सा देख चौंक गए श्रीनिवास यादव
सुरक्षाकर्मी अवाक खड़ा सोचता रह गया कि मंत्री ने उसे सबके सामने चाटा क्यों मारा। मंत्री के इस रूप को देख अपना जन्मदिन मना रहे श्रीनिवास यादव चौंक गए। इतने में किसी ने बिजली सी फुर्ती दिलाई और महमूद अली को गुलदस्ता दिया गया। महमूद अली ने यह गुलदस्ता श्रीनिवास यादव के हाथों में दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.