महिलाएं छोटे कपड़े न पहना करें, समस्या आती है...तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के विवादित बोल

गृह मंत्री के बयान ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 17, 2023 11:16 AM IST

Telangana Home Minister on Women clothes: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने अब महिलाओं के कपड़े पहनने की स्टाइल को लेकर कमेंट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गृहमंत्री ने महिलाओं को यूरोपीय स्टाइल के कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी है। गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीयन शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने से समस्या आती है। गृह मंत्री के बयान ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

 

Latest Videos

 

हैदराबाद में बुर्का हटवाने को लेकर विवाद पर बयान देते वक्त कर दी विवादित टिप्पणी

दरअसल, तेलंगाना के हैदराबादद में संतोषनगर स्थित महिला डिग्री कॉलेज में छात्राएं जब परीक्षा देने के लिए एंट्री कर रही थीं तो उनको परीक्षा देने के पहले बुर्का हटाने को कहा गया था। मीडिया के लोग गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली से इस मुद्दे पर उनका स्टैंड पूछ रहे थे। इस पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कहीं नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता है। अगर ऐसा किया गया है तो हम कार्रवाई करेंगे। इस सवाल के जवाब पर उन्होंने महिलाओं को सलाह भी दे डाली। अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीय शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने पर समस्या आती है। उन्होंने कहा कि आप जो चाहें पहन सकती हैं लेकिन यूरोपीय लोगों की तरह कपड़े न पहनें, इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर धर्म में ड्रेस है। आप हिंदू हैं तो उसके हिसाब से ड्रेस है, इस्लाम में भी ड्रेस है। यह ड्रेस बेहतर हैं। हमको अच्छा ड्रेस पहनना चाहिए। हालांकि, किसी को भी कोई ड्रेस पहनने की मनाही नहीं है लेकिन यूरोपीयन ड्रेस न पहने तो सही है।

मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको किया जा रहा ट्रोल

राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के महिलाओं के छोटे कपड़े वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रति नाराजगी जताई जा रही है। मंत्री को खूब ट्रोल किया जा रहा है और सवाल पूछे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने की कहानी है 'द इवेक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा', पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath