तेलंगाना की शादी में आनोखी अपील,इनविटेशन कार्ड पर लिखा गिफ्ट लेकर न आए लेकिन पीएम मोदी को जरूर दें वोट , जानें पूरा मामला

तेलंगाना में शादी के एक इनविटेशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे छपा हुआ है कि नरेंद्र मोदी को वोट देना सबसे अच्छा उपहार होगा जो आप दे सकते हैं।

तेलंगाना हैदराबाद। तेलंगाना हैदराबाद के संगारेड्डी जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां एक दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए मेहमानों को आमंत्रित करते हुए एक अनोखा अनुरोध किया है। उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों से अनुरोध करते हुए इनविटेशन कार्ड में लिखा है कि वो शादी समारोह में किसी भी तरह का उपहार लेकर न आए, बल्कि उपहार के बदले में आगामी लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दें। इनविटेशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे छपा हुआ है कि नरेंद्र मोदी को वोट देना सबसे अच्छा उपहार होगा जो आप दे सकते हैं।

तेलंगाना में अनोखी शादी आगामी 4 अप्रैल को पटानचेरु में होगी। संगारेड्डी जिले में रहने वाले नंदिकंति नरसिमलु और उनकी पत्नी नंदिकंति निर्मला अपने इकलौते बेटे की शादी का जश्न मना रहे हैं। उनके बेटे साई कुमार की शादी महिमा रानी के साथ होने जा रही है। हालांकि, लड़के के पिता के द्वारा पीएम मोदी को वोट देने वाले अपील ने शादी शहर में चर्चा के विषय में बदल गया है।

Latest Videos

संगारेड्डी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अनोखी अपील

संगारेड्डी जिले में रहने वाले नंदिकंति नरसिमलु लकड़ी का बिजनेस करते हैं। उन्होंने अपने बेटे के शादी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अनोखी अपील करने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी  कोई अपील नहीं की थी। नरसीमु ने शनिवार को शादी के निमंत्रण बांटने के दौरान  TOI को बताया कि "मेरे परिवार को यह (पीएम मोदी से जुड़ी वोट अपील) विचार अच्छा लगा और उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए कहा।

पहले भी हो चुकी पीएम मोदी को वोट देने वाली घटना

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब किसी व्यक्ति ने शादी के कार्ड के माध्यम से पीएम मोदी को वोट देने की अपील की हो। इससे पहले उज्जैन में दौलतगंज इलाके के बीज व्यवसायी बाबूलाल रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी के घर होने वाली शादी के लिए जो शादी कार्ड छपवाया था, जिसमें उन्होंने  लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब जेल से चली सरकार, ED की कस्टडी से CM केजरीवाल ने जारी किया पहला ऑर्डर, जानें किस विभाग को लेकर दिया आदेश?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी