पेपर लीक के चलते TSPSC ने रद्द की 5 मार्च को ली गई परीक्षा, जल्द होगी नए तारीख की घोषणा

TSPSC ने पेपर लीक के कारण 5 मार्च को ली गई परीक्षा रद्द कर दिया है। परीक्षा के नए तारीख की घोषणा जल्द होगी। इस संबंध में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Vivek Kumar | Published : Mar 16, 2023 2:50 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 08:23 AM IST

हैदराबाद। पेपर लीक के चलते TSPSC (Telangana State Public Service Commission) ने 5 मार्च को ली गई परीक्षा रद्द कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द होगी।

TSPSC द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि कमिशन ने 14 मार्च 2023 को हैदराबाद के सेंट्रल क्राइम स्टेशन द्वारा दर्ज किए गए केस (FIR No. 95/2023) का सावधानी से अध्ययन किया है। इसके बाद 5 मार्च 2023 को ली गई परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। परीक्षा की नई तरीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

बहुजन छात्र संघ ने पेपर लीक के खिलाफ की थी रैली
इससे पहले मंगलवार को बहुजन छात्र संघ के नेताओं ने उस्मानिया विश्वविद्यालय में रैली की थी। इसमें TSPSC परीक्षा के पेपर लीक होने को लेकर विरोध किया गया था। छात्र संघ के राज्य अध्यक्ष ओयू जेएसी कोथपल्ली तिरुपति ने TSPSC अध्यक्ष जनार्दन रेड्डी के इस्तीफे की मांग की थी।

कोथपल्ली तिरुपति ने कहा था, "हम यहां गावों से आते हैं। SI और कॉस्टेबल के पद के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इस उम्मीद में पढ़ाई करते हैं कि नौकरी मिलेगी। कुछ अमीर लोग TSPSC को 5 से 10 लाख रुपए देकर हमारी नौकरियां लूट रहे हैं। हम मांग करते हैं कि TSPSC चेयरमैन जनार्दन रेड्डी तुरंत इस्तीफा दें और प्रवीण सहित सभी आरोपियों को निलम्बित किया जाए। परीक्षा फिर से ली जाए। पेपर लीक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने की नवग्रह मंदिर में पूजा, बीजेपी नेता ने कहा- वोट पाने के लिए कर रहीं चालबाजी

सोमवार को सामने आया था मामला
गौरतलब है कि पेपर लीक का मामला सोमवार को सामने आया था। मंगलवार को सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि पेपर लीक की जांच SIT को सौंप दी गई है। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, "बेखबर नहीं हो सकते राज्यपाल, सरकार गिराने के लिए नहीं करना चाहिए काम"

Share this article
click me!