तमिलनाडु: मंदिर-भक्तों के बीच लोकप्रिय हथिनी सुब्बुलक्ष्मी की आग में जलने से मौत

हाथी को जिस शेड में रखा गया था, उसकी छत में आग लगने से यह हादसा हुआ. चेहरा, सूंड, पेट, पूंछ, सिर और पीठ सहित उसके पूरे शरीर में चोटें आई थीं और उसकी अंतिम घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 9:16 AM IST

शिवगंगा: तमिलनाडु के शिवगंगा में एक मंदिर हाथी की जलने से मौत के बाद, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में हाथियों को रखने के खिलाफ आवाज उठाई है। 54 वर्षीय सुब्बुलक्ष्मी नाम की इस हथिनी की पिछले दिन मौत हो गई। हाथी को जिस शेड में रखा गया था, उसकी छत में आग लगने से यह हादसा हुआ। चेहरा, सूंड, पेट, पूंछ, सिर और पीठ सहित उसके पूरे शरीर में चोटें आई थीं और उसकी अंतिम घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. 

मंदिर और भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय इस हथिनी को बचाने के लिए हर संभव इलाज मुहैया कराया गया, लेकिन सुब्बुलक्ष्मी को बचाया नहीं जा सका। 1971 में यह हथिनी शिवगंगा के कुंद्राकुडी शनमुगनाथन मंदिर में आई थी। बुधवार रात को जिस शेड में हथिनी को रखा गया था, उसमें आग लग गई। 30 प्रतिशत से ज्यादा जलने के कारण हथिनी चलने की स्थिति में भी नहीं थी। मंदिर के भक्तों के बीच सुब्बुलक्ष्मी बेहद लोकप्रिय थी। मंदिर आने वाला कोई भी व्यक्ति इस हथिनी को देखे बिना नहीं जाता था। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

Latest Videos

पशु अधिकार संगठनों का कहना है कि एक छोटी सी जगह में सुब्बुलक्ष्मी को बांध कर रखा गया था, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हुई। उनका कहना है कि मंदिरों में रखे गए हाथियों के लिए उनके प्राकृतिक आवास जैसा माहौल तैयार किया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने इस घटना के लिए घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता