तमिलनाडु: मंदिर-भक्तों के बीच लोकप्रिय हथिनी सुब्बुलक्ष्मी की आग में जलने से मौत

Published : Sep 19, 2024, 02:46 PM IST
तमिलनाडु: मंदिर-भक्तों के बीच लोकप्रिय हथिनी सुब्बुलक्ष्मी की आग में जलने से मौत

सार

हाथी को जिस शेड में रखा गया था, उसकी छत में आग लगने से यह हादसा हुआ. चेहरा, सूंड, पेट, पूंछ, सिर और पीठ सहित उसके पूरे शरीर में चोटें आई थीं और उसकी अंतिम घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

शिवगंगा: तमिलनाडु के शिवगंगा में एक मंदिर हाथी की जलने से मौत के बाद, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में हाथियों को रखने के खिलाफ आवाज उठाई है। 54 वर्षीय सुब्बुलक्ष्मी नाम की इस हथिनी की पिछले दिन मौत हो गई। हाथी को जिस शेड में रखा गया था, उसकी छत में आग लगने से यह हादसा हुआ। चेहरा, सूंड, पेट, पूंछ, सिर और पीठ सहित उसके पूरे शरीर में चोटें आई थीं और उसकी अंतिम घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. 

मंदिर और भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय इस हथिनी को बचाने के लिए हर संभव इलाज मुहैया कराया गया, लेकिन सुब्बुलक्ष्मी को बचाया नहीं जा सका। 1971 में यह हथिनी शिवगंगा के कुंद्राकुडी शनमुगनाथन मंदिर में आई थी। बुधवार रात को जिस शेड में हथिनी को रखा गया था, उसमें आग लग गई। 30 प्रतिशत से ज्यादा जलने के कारण हथिनी चलने की स्थिति में भी नहीं थी। मंदिर के भक्तों के बीच सुब्बुलक्ष्मी बेहद लोकप्रिय थी। मंदिर आने वाला कोई भी व्यक्ति इस हथिनी को देखे बिना नहीं जाता था। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

पशु अधिकार संगठनों का कहना है कि एक छोटी सी जगह में सुब्बुलक्ष्मी को बांध कर रखा गया था, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हुई। उनका कहना है कि मंदिरों में रखे गए हाथियों के लिए उनके प्राकृतिक आवास जैसा माहौल तैयार किया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने इस घटना के लिए घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

PREV

Recommended Stories

Aravalli Hills Case: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई, जानिए 5 बड़े फैक्ट्स
School Holidays Alert: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, जानिए कहां-कहां पड़ी छुट्टी