प. बंगाल: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 10 नवजात बच्चों की मौत, शॉकिंग है वजह

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Murshidabad Medical College) में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक के बाद एक 10 नवजात शिशुओं की मौत से हड़कंप मच गया है।

 

Murshidabad Medical College. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नवजात बच्चों की मौतों ने सबको हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें पिछले 24 घंटे के भीतर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में करीब 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इस घटना ने न सिर्फ परिजनों को बल्कि हॉस्पिटल अथॉरिटीज को भी झकझोर कर रख दिया है। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि अचानक ही मरीजों की बढ़ी संख्या ने हॉस्पिटल पर दबाव बढ़ा दिया। इसी वजह से नवजात बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं।

नवजात शिशुओं की मौत से पब्लिक में गुस्सा

Latest Videos

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों से लेकर आम जनता तक इस हादसे से गुस्से में और हॉस्पिटल को दोषी मान रहे हैं। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रिसिंपल ने कहा कि जांगीपुर सब डिविजन हॉस्पिटल में पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा है। इसलिए वहां के मरीजों को भी यहां शिफ्ट कर दिया गया है। इस वजह से अचानक ही मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई। जिन शिशुओं को वहां से यहां पर शिफ्ट किया गया था, वे पहले से ही अंडर वेट थे। हमने पूरी कोशिश की लेकिन इसे रोक नहीं पाए।

मामले की जांच के दिए गए आदेश

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा कि जांगीपुर हॉस्पिटल से सभी शिशुओं को इस हॉस्पिटल में शिफ्ट करने में करीब 5 से 6 घंटे का वक्त लग गया, जिसकी वजह से शिशुओं को सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया। फिलहाल हमने इस घटना की जांच के लिए टीम तैयार की है और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी जताई है। वहीं स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी स्टेटमेंट जारी करके मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनते-गिनते डैमेज हो 3 गईं मशीनें, BJP का हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina