सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में पलटी, 8 की दर्दनाक मौत, कंट्रोल खो चुका था ड्राइवर

Published : Dec 24, 2022, 09:34 AM ISTUpdated : Dec 24, 2022, 09:37 AM IST
सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में पलटी, 8 की दर्दनाक मौत, कंट्रोल खो चुका था ड्राइवर

सार

 तमिलनाडु के सबरीमाला में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया कि यात्रियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थेनी (Theni). तमिलनाडु के सबरीमाला में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया कि यात्रियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ।


पुलिस अधिकारी ने कहा कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। सभी लोगजिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे। सबरीमाला अयप्पा मंदिर से लौट रहे अयप्पा भक्तों का वाहन कुमुली पर्वत मार्ग पर 50 फीट खाई में पलट गया। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 2 लोगों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार तमिलनाडु से कई वाहन सबरीमाला अय्यप्पन मंदिर जा रहे थे। वे कम्पामेट्टू माउंटेन रोड पर थेनी जिले के कम्पम के माध्यम से सबरीमाला गए थे। सबरीमाला के दर्शन करने वाले लोग कुमुली पर्वत दर्रे के रास्ते तमिलनाडु लौट रहे थे।  थेनी जिले के अंदीपट्टी के पास कुमुली पर्वत सड़क पर वाहन एक पुल को पार कर रहा था, ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल छूट गया और वाहन 50 फीट गहरी खाई में पलट गया।

गाड़ी के खाई में पलटते ही पीछे आ रहे वाहनों में बैठे लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। आधी रात होने के बावजूद वे सक्रिय रूप से बचाव अभियान में लगे हुए थे। रेस्क्यू के दौरान गंभीर रूप से घायल एक लड़के को बचा लिया गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। इसके बाद खाई में लटके वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया। हालांकि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को इलाज के लिए गम्पम सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें आगे के इलाज के लिए थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति की इलाज से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें
मेरठ: गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, फिर 1 साल की मासूम को पटका, दबंगई का वीडियो देख दंग रह गए लोग
जयपुर में हुई गैंगवारः बदमाशों ने बीच सड़क इतने चाकू मारे की खून का एक एक कतरा बह गया, लहू से रच गई पूरी सड़क

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video