सार
राजस्थान के जयपुर शहर में एक और निर्मम हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां 10 से भी ज्यादा बदमाशों ने इतने चाकू मारे की शरीर से खून का एक एक कतरा बह गया। हैवी ब्लीडिंग होने से युवक की गई जान। वर्कप्लेस पर हुआ था मामूली विवाद।
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक और निर्मम हत्याकांड (brural murder case) सामने आया है। कोरियर कंपनी में काम करने वाले एक युवक को घेरकर पांच मिनट तक दस से भी ज्यादा हत्यारों ने चाकू मारे। उसे इतने चाकू मारे गए कि उसके खून का एक एक कतरा बह गया। कुछ देर में ही पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस को सिर्फ लाश भर ही मिल सकी। इस हत्याकांड के बाद अब हंगामा शुरु हो गया है (rajasthan news)। परिवार के सदस्यों ने लाश लेने से इंकार कर दिया है। पुलिस को कुछ नामजद लोगों के बारे में रिपोर्ट दी गई है। जयपुर शहर की विश्वकर्मा थाना पुलिस हत्या की जांच कर रही है।
शरीर में चाकू से किए इतने छेंद की खून का कतरा कतरा बह गया
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के चांदपोल बाजार में रहने वाले तीस साल के शब्बीर की हत्या की गई है। उसके शरीर पर चाकू के कई सारे निशान हैं। चेहरे और पेट पर भी चाकू मारे गए हैं। वह विश्वकर्मा इलाके में एक कोरियर कंपनी में काम करता था। ये कंपनी फिल्पकार्ट समेत अन्य कई कपंनियों के कोरियर डिलेवरी का काम करती है।
वर्कप्लेस में साथी से हुआ था झगड़ा, रात में बेरहमी से ले ली जान
प्रांरभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि शब्बीर का परसों शाम ऑफिस में ही किसी से झगड़ा हो गया था। कुछ लड़कों ने शब्बीर को धक्का मारा था और गालियां दी थी। मामला बढ़ता लेकिन कंपनी के पदाधिकारियों ने इसे शांत करा दिया। बाद में कल रात उन्हीं लड़कों ने दस से बारह और लड़के बुला लिया और ऑफिस के पास ही उसे घेरकर पांच मिनट तक चाकू मारे। सत्तर से अस्सी बार उसे चाकू मारे गए। शब्बीर के तीन बच्चे हैं। भाई और परिवार के सदस्यों ने कावंटिया अस्पताल के बाहर धरना शुरु कर दिया है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है। सभी फरार चल रहे हैं।